ETV Bharat / city

ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट: फतेहपुर सीकरी और ताजमहल में पर्यटकों की सैंपलिंग - आगरा समाचार हिंदी में

ताजनगरी में अब कोरोना की तीसरी लहर और कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट है. पर्यटन नगरी में नए वेरिएंट का खतरा और बढ़ गया है.

आगरा में ओमीक्रोन
आगरा में ओमीक्रोन
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 3:30 PM IST

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी समेत तमाम स्मारक देखने हजारों पर्यटक हर दिन आगरा आते हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आगरा में यूरोप के सभी देश, दक्षिण अफ्रीका और देश के अलग प्रदेशों से आने वाले यात्री व सैलानियों पर निगरानी के साथ ही संदिग्धों की कोरोना की जांच के लिए सैंपलिंग भी की जा रही है. यहां ताजमहल, फतेहपुर सीकरी के साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर जांच के लिए सैंपलिंग के साथ ही वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है.

जानकारी देते आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव
केंद्र सरकार ने देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron in Agra) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत यूके, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य देशों से आए यात्रियों की पासपोर्ट ट्रैकिंग और स्पॉट सैंपलिंग कराई जा रही है. आगरा में भी करीब 56 देशों के यात्रियों पर निगरानी की जा रही है. इन देशों से आए यात्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) भी लखनऊ में कराई की जाएगी.
आगरा में पर्यटकों की सैंपलिंग
आगरा में पर्यटकों की सैंपलिंग
आगरा में सीएमओ डॉ. अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि बचाव को लेकर कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट जारी है. हर दिन ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी समेत अन्य तमाम स्मारक देखने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं. इसके साथ ही आगरा विदेश और देशभर से यात्री आते हैं. इस कारण यूपी में आगरा से कोरोना के संक्रमण के पैर पसारने की संभावना अधिक है. आगरा में एहतियातन ताजमहल और फतेहपुर सीकरी में सैलानियों की स्पॉट सैंपलिंग कराई जा रही है. वैक्सीनेशन भी स्मारकों पर कराया जा रहा है.
फतेहपुर सीकरी और ताजमहल में पर्यटकों की सैंपलिंग
फतेहपुर सीकरी और ताजमहल में पर्यटकों की सैंपलिंग

इसके साथ ही आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, आगरा फोर्ट स्टेशन, आईएसबीटी और खेरिया एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की स्पॉट सैंपलिंग कराने की व्यवस्था की है. लगातार विदेशों की यात्रा करके आए लोगों को ट्रैक भी किया जा रहा है. कुछ दिक्कत हैं, जिसकी वजह से विदेशी यात्रियों को ट्रैक करने में परेशानी होती है. इसको लेकर के डीएम ने प्रवासी भारतीयों की पासपोर्ट ट्रैकिंग के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी और प्रदेश सरकार से अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों की सूची भी मांगी है. इसके साथ ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) की मदद से भी होटल में ठहरने वाले एनआरआई और विदेशी यात्रियों की निगरानी की जा रही है.


आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के सभी होटल संचालकों को विदेश से आने वाले विजिटर की निगरानी के लिए एक लिंक भेजा गया है. इस लिंक में ऑनलाइन ही होटल प्रबंधन को 12 बिंदुओं पर विदेश से यात्रा करके आए विजिटर की पूरी जानकारी देनी है. ऑनलाइन मिली जानकारी के आधार पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित विजिटर से संपर्क करके डिटेल्स जुटाती है. इसके बाद विजिटर का जांच के लिए सैंपल लिया जाता है.

ये भी पढ़ें- UPTET के बहाने योगी सरकार पर बरसे वरुण गांधी, केंद्र को भी लपेटे में लिया


सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि आगरा में 22 नवंबर से 29 नवंबर-2021 के बीच में विदेश से यात्रा करके आए 40 यात्रियों की कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया. इनमें से 37 यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 3 सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल लखनऊ भेजे गए थे. हमारी टीमें विदेशों से आए यात्रियों की निगरानी करने के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट मांग रही है. यदि आरटीपीसीआर रिपोर्ट 8 दिन पुरानी है. तो फिर से ऐसे व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है.


इन देश के यात्रियों की विशेष निगरानी

  • यूके
  • साउथ अफ्रीका
  • ब्राजील
  • बांग्लादेश
  • बोत्सवाना
  • चीन
  • मॉरीशस
  • न्यूजीलैंड
  • जिंबाब्वे
  • सिंगापुर
  • हांगकांग
  • इजरायल

आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन बेहद खतरनाक है. इसमें संक्रमित होने पर कोरोना के लिए कोई लक्षण नहीं आते हैं. इससे संक्रमित को बुखार भी नहीं आता है. नए वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति के गले में खराश भी नहीं होती है. यह नया वैरीएंट एकदम फेफड़ों को प्रभावित करता है. इसलिए यह वैरियंट बहुत खतरनाक है. जनता से अपील है कि, वे घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं. सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी रखें. इसके साथ ही जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है. वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी समेत तमाम स्मारक देखने हजारों पर्यटक हर दिन आगरा आते हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आगरा में यूरोप के सभी देश, दक्षिण अफ्रीका और देश के अलग प्रदेशों से आने वाले यात्री व सैलानियों पर निगरानी के साथ ही संदिग्धों की कोरोना की जांच के लिए सैंपलिंग भी की जा रही है. यहां ताजमहल, फतेहपुर सीकरी के साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर जांच के लिए सैंपलिंग के साथ ही वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है.

जानकारी देते आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव
केंद्र सरकार ने देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron in Agra) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत यूके, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य देशों से आए यात्रियों की पासपोर्ट ट्रैकिंग और स्पॉट सैंपलिंग कराई जा रही है. आगरा में भी करीब 56 देशों के यात्रियों पर निगरानी की जा रही है. इन देशों से आए यात्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) भी लखनऊ में कराई की जाएगी.
आगरा में पर्यटकों की सैंपलिंग
आगरा में पर्यटकों की सैंपलिंग
आगरा में सीएमओ डॉ. अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि बचाव को लेकर कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट जारी है. हर दिन ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी समेत अन्य तमाम स्मारक देखने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं. इसके साथ ही आगरा विदेश और देशभर से यात्री आते हैं. इस कारण यूपी में आगरा से कोरोना के संक्रमण के पैर पसारने की संभावना अधिक है. आगरा में एहतियातन ताजमहल और फतेहपुर सीकरी में सैलानियों की स्पॉट सैंपलिंग कराई जा रही है. वैक्सीनेशन भी स्मारकों पर कराया जा रहा है.
फतेहपुर सीकरी और ताजमहल में पर्यटकों की सैंपलिंग
फतेहपुर सीकरी और ताजमहल में पर्यटकों की सैंपलिंग

इसके साथ ही आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, आगरा फोर्ट स्टेशन, आईएसबीटी और खेरिया एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की स्पॉट सैंपलिंग कराने की व्यवस्था की है. लगातार विदेशों की यात्रा करके आए लोगों को ट्रैक भी किया जा रहा है. कुछ दिक्कत हैं, जिसकी वजह से विदेशी यात्रियों को ट्रैक करने में परेशानी होती है. इसको लेकर के डीएम ने प्रवासी भारतीयों की पासपोर्ट ट्रैकिंग के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी और प्रदेश सरकार से अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों की सूची भी मांगी है. इसके साथ ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) की मदद से भी होटल में ठहरने वाले एनआरआई और विदेशी यात्रियों की निगरानी की जा रही है.


आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के सभी होटल संचालकों को विदेश से आने वाले विजिटर की निगरानी के लिए एक लिंक भेजा गया है. इस लिंक में ऑनलाइन ही होटल प्रबंधन को 12 बिंदुओं पर विदेश से यात्रा करके आए विजिटर की पूरी जानकारी देनी है. ऑनलाइन मिली जानकारी के आधार पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित विजिटर से संपर्क करके डिटेल्स जुटाती है. इसके बाद विजिटर का जांच के लिए सैंपल लिया जाता है.

ये भी पढ़ें- UPTET के बहाने योगी सरकार पर बरसे वरुण गांधी, केंद्र को भी लपेटे में लिया


सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि आगरा में 22 नवंबर से 29 नवंबर-2021 के बीच में विदेश से यात्रा करके आए 40 यात्रियों की कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया. इनमें से 37 यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 3 सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल लखनऊ भेजे गए थे. हमारी टीमें विदेशों से आए यात्रियों की निगरानी करने के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट मांग रही है. यदि आरटीपीसीआर रिपोर्ट 8 दिन पुरानी है. तो फिर से ऐसे व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है.


इन देश के यात्रियों की विशेष निगरानी

  • यूके
  • साउथ अफ्रीका
  • ब्राजील
  • बांग्लादेश
  • बोत्सवाना
  • चीन
  • मॉरीशस
  • न्यूजीलैंड
  • जिंबाब्वे
  • सिंगापुर
  • हांगकांग
  • इजरायल

आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन बेहद खतरनाक है. इसमें संक्रमित होने पर कोरोना के लिए कोई लक्षण नहीं आते हैं. इससे संक्रमित को बुखार भी नहीं आता है. नए वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति के गले में खराश भी नहीं होती है. यह नया वैरीएंट एकदम फेफड़ों को प्रभावित करता है. इसलिए यह वैरियंट बहुत खतरनाक है. जनता से अपील है कि, वे घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं. सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी रखें. इसके साथ ही जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है. वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.