आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी समेत तमाम स्मारक देखने हजारों पर्यटक हर दिन आगरा आते हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आगरा में यूरोप के सभी देश, दक्षिण अफ्रीका और देश के अलग प्रदेशों से आने वाले यात्री व सैलानियों पर निगरानी के साथ ही संदिग्धों की कोरोना की जांच के लिए सैंपलिंग भी की जा रही है. यहां ताजमहल, फतेहपुर सीकरी के साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर जांच के लिए सैंपलिंग के साथ ही वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है.
इसके साथ ही आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, आगरा फोर्ट स्टेशन, आईएसबीटी और खेरिया एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की स्पॉट सैंपलिंग कराने की व्यवस्था की है. लगातार विदेशों की यात्रा करके आए लोगों को ट्रैक भी किया जा रहा है. कुछ दिक्कत हैं, जिसकी वजह से विदेशी यात्रियों को ट्रैक करने में परेशानी होती है. इसको लेकर के डीएम ने प्रवासी भारतीयों की पासपोर्ट ट्रैकिंग के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी और प्रदेश सरकार से अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों की सूची भी मांगी है. इसके साथ ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) की मदद से भी होटल में ठहरने वाले एनआरआई और विदेशी यात्रियों की निगरानी की जा रही है.
आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के सभी होटल संचालकों को विदेश से आने वाले विजिटर की निगरानी के लिए एक लिंक भेजा गया है. इस लिंक में ऑनलाइन ही होटल प्रबंधन को 12 बिंदुओं पर विदेश से यात्रा करके आए विजिटर की पूरी जानकारी देनी है. ऑनलाइन मिली जानकारी के आधार पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित विजिटर से संपर्क करके डिटेल्स जुटाती है. इसके बाद विजिटर का जांच के लिए सैंपल लिया जाता है.
ये भी पढ़ें- UPTET के बहाने योगी सरकार पर बरसे वरुण गांधी, केंद्र को भी लपेटे में लिया
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि आगरा में 22 नवंबर से 29 नवंबर-2021 के बीच में विदेश से यात्रा करके आए 40 यात्रियों की कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया. इनमें से 37 यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 3 सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल लखनऊ भेजे गए थे. हमारी टीमें विदेशों से आए यात्रियों की निगरानी करने के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट मांग रही है. यदि आरटीपीसीआर रिपोर्ट 8 दिन पुरानी है. तो फिर से ऐसे व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है.
इन देश के यात्रियों की विशेष निगरानी
- यूके
- साउथ अफ्रीका
- ब्राजील
- बांग्लादेश
- बोत्सवाना
- चीन
- मॉरीशस
- न्यूजीलैंड
- जिंबाब्वे
- सिंगापुर
- हांगकांग
- इजरायल
आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन बेहद खतरनाक है. इसमें संक्रमित होने पर कोरोना के लिए कोई लक्षण नहीं आते हैं. इससे संक्रमित को बुखार भी नहीं आता है. नए वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति के गले में खराश भी नहीं होती है. यह नया वैरीएंट एकदम फेफड़ों को प्रभावित करता है. इसलिए यह वैरियंट बहुत खतरनाक है. जनता से अपील है कि, वे घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं. सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी रखें. इसके साथ ही जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है. वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप