आगरा: खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह के लिए जन समर्थन जुटाने के लिए कागारौल के बड़े मन्दिर के मैदान में मंगलवार को एक सभा का आयोजन किया गया. किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के पोते रालोद प्रमुख जयंत चौधरी इस सभा में पहुंचे और हुंकार भरते प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन मांगा.
भाईचारा जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी का 151 मीटर का स्वाफा बांध, गदा और तलवार भेंट करके उनका सम्मान किया गया. इस दौरान उन्होंने अकोला के नगला श्याम में सूबेदार संजय सिंह के निधन से दुखी होने के कारण चंद मिनटों में अपना संबोधन पूरा किया और गठबंधन प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह के समर्थन में सभा में शामिल हुए और लोगों से किसानों की सरकार को वोट देने की अपील की.
इसे भी पढ़ेंः जयंत ने पश्चिम में बंद किए भाजपा के लिए दरवाजे, अखिलेश ने सीएम योगी को बताया तमंचावादी
जयंत ने जनता से कहा कि बड़े दुख की बात है. अकोला के गांव नगला श्याम सेना के सूबेदार संजय सिंह का महाराष्ट्र के अहमद नगर में रविवार को रात्रि में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. इससे वे बहुत दुखी हैं और इस दुःख भरी घड़ी में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ कोई शब्द बोले बिना ही अपने प्रत्याशी के पक्ष में 10 फरवरी को वोट देने की अपील की. इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बघेल, पूर्व जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर, सुरेन्द्र चौधरी, अजीत चाहर, मास्टर इमामुद्दीन, आशिक अली, परषोत्तम त्यागी, प्रधान बच्चू सोलंकी, पवन आगरी, कप्तान सिंह चाहर, राजपाल यादव, चौधरी मांगेलाल, डॉ. नेत्रपाल सिंह, बन्टी सौनी, मानसिंह फौजी, खेम सिंह आदि मौजूद रहे.
उधर दूसरी ओर कागारौल में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी की सभा थी. सभा से पहले जब उन्हें सूबेदार के निधन की जानकारी मिली तो वे सीधे सूबेदार संजय सिंह के गांव नगला श्याम पहुंचे. रालोद प्रमुख ने मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया और पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह सेना के जवानों ने सूबेदार संजय सिंह का राजकीय मान -सम्मान के साथ पार्थिव शरीर लेकर उनके पैतृक गांव पहुंचे. बाद में सेना की ओर से सूबेदार संजय सिंह को सलामी दी गयी तथा बेटा गौरव ने पिता को मुखाग्नि दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप