आगरा: मंगलवार देर रात ताजनगरी की ऐतिहासिक रामलीला में दशहरा पर रावण वध लीला का मंचन हुआ. 125 साल पुरानी रामलीला में आगरा किला के पास भगवान श्रीराम और रावण की सेनाओं में घमासान युद्ध हुआ. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. भगवान श्रीराम ने महायुद्ध में रावण का वध कर असत्य पर विजय प्राप्त की. राम ने 100 फीट ऊंचे रावण के विशालकाय पुतले की नाभि में अग्नि बाण मारा तो रावण धू-धू कर जलने लगा.
इसे भी पढे़ं- 11 और 12 अक्टूबर को योगी हरियाणा में भरेंगे हुंकार
जानें रामलीला कमेटी के प्रचार मंत्री ने क्या बताया
रामलीला कमेटी के प्रचार मंत्री प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन करीब 125 सालों से किया जा रहा है. आगरा किला में आजादी के पहले से रामलीला का मंचन शुरू हुआ था, जो लगातार चल रहा है. आज भी उसी भव्य रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन होता है जिसके बाद दशहरा पर रावण वध होता है और विशालकाय पुतले का दहन किया जाता है.