आगरा: ताजनगरी आगरा में दो दिन पहले थाना ताजगंज के धांधूपुरा में पुरानी बिल्डिंग गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी और 15 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आगरा के बिजलीघर स्थित पुलिस क्लब में कई जर्जर इमारतें अब भी ऐसी अनहोनी को न्योता दे रही हैं. यहां एसएसपी आगरा ने साफ शब्दों में जगह खाली करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद भी कुछ परिवार आज भी जर्जर बिल्डिंग में रह रहे हैं. इससे साफ जाहिर है कि कि कहीं ना कहीं खाकी के परिवार भी मौत के साये में जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं.
आगरा की जर्जर इमारतों की हाल जानने पहुंची ईटीवी भारत की टीम पुलिस क्लब में पुलिस वालों के परिवार के रहने के लिए बनाई गई इमारतें काफी जर्जर हो चुकी हैं और पहले भी इसमें कई हादसे हो चुके हैं. किसी का छज्जा गिरने की वजह से सिर फूट गया था, तो कोई बुरी तरह चोटिल हो गया था. इस कारण एसएसपी ने इस जगह को खाली कराने के आदेश दिए थे. इनमें से कुछ परिवार वाले यहां से पलायन कर चुके हैं. कुछ लोग आज भी इन जर्जर इमारतों में रह रहे हैं.
पुलिसकर्मियों के परिवार वालों से जब बात की तो लोगों ने अपनी मजबूरी बताई कि रहने के लिए दूसरा कोई स्थान नहीं है. उनका कहना था कि वेतन कम होने की वजह से वो कहीं और किराए का मकान में नहीं रह सकते, इसीलिए वो ऐसी जर्जर इमारत में रह रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों के घर पर एसी और चार पहिया गाड़ियां खड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद वो जर्जर मकान में रह रहे हैं. एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने बताया कि यह बिल्डिंग बाहर से आपको जर्जर नजर आ रही है. अंदर से बिल्कुल ठीक है, इसलिए हम यहां रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गुलाबी मीनाकारी से बदली अपनी किस्मत, अब यहां बजता है महिलाओं का डंका
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि कुछ बिल्डिंग जर्जर हो चुकी हैं और कभी भी गिर सकती है. लोगों को उस जगह को खाली करने के लिए बोल दिया गया है. बाद में ऐसी इमारतों को ध्वस्त कराया जाएगा. जिन इमारतों की हालत ठीक है, उनकी मरम्मत करा दी जाएगी.