आगरा: नगर निगम ने भगवान टाकीज चौराहा, फ्लाईओवर को चमकाने की योजना बनाई है. इसके तहत पहले चौराहों के आसपास युद्धस्तर पर सफाई होगी. फ्लाईओवर के नीचे समतलीकरण के साथ ही ठीक से सफाई करने के लिए कहा गया है. इस काम की शुरुआत शुक्रवार को हो गई है. अब शहर में सुल्तानगंज की पुलिया, खंदारी चौराहा और वाटर वर्क्स चौराहे की भी सूरत बदलेगी.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भगवान टाकीज चौराहे पर हुए सौंदर्यीकरण का उद्घाटन कमिश्नर अमित कुमार और आईजी नवीन अरोड़ा ने किया. दोनों अधिकारियों ने कहा कि इससे शहर की छवि बढ़ेगी. यह काम दूसरे शहरों के लिए नजीर बनेगा. आगरा पर्यटन सिटी है और यहां देश और दुनिया से पर्यटक आते हैं. ऐसे में चौराहों का सौंदर्यीकरण पर्यटकों के बीच आगरा की शानदार छवि पेश करेगा. समारोह में आईजी नवीन अरोड़ा ने वॉल पेंटिंग भी की.
फ्लाईओवर के ठीक नीचे दो फव्वारे लगाए गए हैं. फव्वारों के आसपास पौधे लगाए गए हैं. इन्हें हर दिन पानी देने के लिए दो टैंकर और चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. फ्लाईओवर की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग कराई जा रही है. चौराहों, रोड और फुटपाथ पर कब्जा न करने की अपील जनता से की है. लगातार शहर में अवैध पार्किंग को लेकर अभियान चलेगा. जनता को इसके लिए जागरूक किया जाएगा.
भगवान टाकीज चौराहा और फ्लाईओवर की सूरत बदलने और अन्य चौराहों पर ऐसी ही व्यवस्था होने से वहां के दुकानदारों की परेशानी भी कम होगी. हर दुकानदार को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखना होगा. फुटपाथ घेरने पर कार्रवाई की जाएगी. शहर में जो चौराहे विकसित किए जाएंगे. वहां पर नियमित समय में कार्यक्रम होंगे. इसकी शुरुआत शुक्रवार से हुई है. कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त अमित गुप्ता करेंगे.