आगरा: एनआरसी और सीएए के विरोध के कारण आगरा जिला प्रशासन ने एक बार फिर इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए हैं. बुधवार देर शाम जारी किए गए जिला प्रशासन के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि गुरुवार सुबह 8 बजे से शुक्रवार शाम 6 बजे तक आगरा में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. इस बारे में सभी मोबाइल कंपनियों को जिला प्रशासन ने आदेश दिए हैं कि वे लीज लाइन भी बंद रखेंगे.
एनआरसी और सीएए के विरोध के कारण देशभर में माहौल गर्म है. पुलिस, जिला प्रशासन अमन और शांति बनाए रखने के लिए लगातार सतर्कता बरत रहा है. मिश्रित आबादी क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन की ज्यादा निगरानी है. अधिकारी लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं. मोहल्ला कमेटी और शांति कमेटियों की बैठक हो रही है. जो इनपुट मिला है, उसके आधार पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद आगरा का माहौल खराब किया जा सकता है.
प्रशासन ने बनाई रणनीति
मंटोला थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सुभाष बाजार के एसआई सुनील कुमार ने हुलिया बदलकर जो रिपोर्ट तैयार की है. उसमें भी इसका जिक्र है कि शुक्रवार को आगरा का माहौल खराब करने के लिए बाहर से कुछ उपद्रवी और बवाली आए हैं. इस रिपोर्ट के आधार पर तत्काल बुधवार देर शाम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन रणनीति बनाई है. गुरुवार और शुक्रवार को इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- अटलजी के मूल्यों और आदर्शों की याद दिलाती रहेगी उनकी प्रतिमा : योगी आदित्यनाथ
बुधवार देर शाम एडीजी आनंद प्रकाश, आईजी ए सतीश गणेश ने खुद पुलिस अधिकारियों के साथ मिश्रित आबादी क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग की. संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. कुछ चिन्हित लोगों को हिदायत दी है कि यदि उन्होंने माहौल बिगाड़ा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.