आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर विधानसभा एत्मादपुर के पास टोल प्लाजा के समीप एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार दारोगा और उनके पुत्र समेत पांच लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरी घटना
- आगरा के पुष्पांजलि कॉलोनी निवासी अरविंद शुक्ला उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं.
- अरविंद की वर्तमान में तैनाती ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में है.
- शनिवार देर शाम बेटे अनुराग के साथ नोएडा एक्सप्रेस-वे से आगरा वापस आ रहे थे.
- कार में पिता पुत्र के अलावा फिरोजाबाद के रसूलपुर निवासी दिलीप राठौर और दो अन्य लोग थे.
- रात करीब 9:00 बजे खंदौली टोल प्लाजा से 500 मीटर दूर एक्सप्रेस वे पर एक आवारा कुत्ता आ गया.
- कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
- हादसे में अरविंद, अनुराग और दिलीप गंभीर रुप से घायल हो गए.
- हादसे में विजय अग्रवाल निवासी ट्रांस यमुना कॉलोनी और एक अन्य साथी को मामूली चोट आई.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला.
- आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को एत्माद्दौला क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें- एटा: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, व्यापारियों ने बाजार बंद कर जताया विरोध