आगरा: शुक्रवार को जिला प्रभारी अधिकारी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी दो दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे. उन्होंने सुबह बरौली अहीर के पीएचसी का निरीक्षण किया. जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज भी गए. इसके बाद एत्मादपुर के गांव नवलपुर पीएचसी पर पहुंचे जहां चौपाल लगाकर जनसुनवाई की. गांव में खामियां मिलने पर डीएम एनजी रवि कुमार ने एडीओ पंचायत की जमकर फटकार लगाई.
एत्मादपुर के गांव नवलपुर में शाम करीब 4 बजे अधिकारियों का काफिला पहुंचा. अधिकारियों ने चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी. इस दौरान शौचालय निर्माण में खामियां मिलने पर डीएम एनजी रवि कुमार ने एडीओ पंचायत एत्मादपुर की फटकार लगाई. जनसमस्या सुनते समय प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों से पूछा कि कितने लोगों के शौचालय बन गए हैं तो 50% लोगों ने कहा कि शौचालय का पैसा नहीं मिलने के कारण शौचालय नहीं बना पाए हैं, जिसके बाद डीएम आगरा ने एडीओ पंचायत को जमकर फटकार लगाई.
इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतरे समर्थक
देवेश चतुर्वेदी ने प्राथमिक विद्यालय लगी चौपाल में जन समस्याएं सुनने के बाद गांव का दौरा किया. जहां ग्रामीणों ने गांव में जलभराव और पीने के पानी की समस्या को प्रमुख बताया. जिस पर देवेश चतुर्वेदी ने समस्या के निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या, कार्यालय में घुसकर मारी गोली
जिले के प्रभारी अधिकारी प्रमुख सचिव चिकत्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. देवेश चतुर्वेदी के पहुंचने से पहले ही सुबह से ही गांव में साफ-सफाई और विकास कार्य शुरू कर दिए गए थे, जिनमें विद्युत विभाग द्वारा गांव के घरों पर मीटर लगाए जा रहे थे. तो वही ग्राम पंचायत घर पर रंगाई पुताई की जा रही थी.