आगरा: मां पितांबरा देवी का पहला मंदिर सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी द्वारा सीता राम मंदिर में स्थापित किया गया. यह मूर्ति खास तौर पर जयपुर से लाई गई है. यहां की मिट्टी दतिया मां पीतांबरा देवी मंदिर से लाई गई है. पितांबरा मंदिर पर माता रानी की पूजा करने भाजपा के कई नेता भी पहुंचे. माँ पितांबरा के दर्शन कर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि कई लोग आगरा से दतिया दर्शन को जाते थे अब उनको दतिया जाना नहीं पड़ेगा. आगरा में ही मां पितांबरा के दर्शन हो जाएंगे.
सीताराम मंदिर के महंत आनंद उपाध्याय ने बताया कि यह आगरा का पहला मां पितांबरा देवी का मंदिर होगा. इस मंदिर में स्थापित हुई मां पीतांबरा देवी की मूर्ति जयपुर से लाई गई है. जयपुर की कारीगरी काफी अच्छी मानी जाती है. इसलिए जयपुर से विशेषकर मूर्ति मंगाई गई है. मां पितांबरा की मूर्ति जहां स्थापित की गई है उस मिट्टी को दतिया स्थित मां पीतांबरा के चरणों से लाया गया है. मध्य प्रदेश स्थित दतिया जिले में मां पीतांबरा देवी के दर्शन के लिए आगरा से हजारों की संख्या में भक्त हर महीने जाते हैं. आगरा से इसके लिए स्पेशल ट्रेन भी जाती है. मां पितांबरा देवी के दर्शन के लिए बड़े-बड़े नेता आगरा से जाते हैं.
यह भी पढ़े-चामुंडा देवी मंदिर हटाने के मामले में संगठनों का ऐलान, मंदिर हटा तो होगा उग्र आंदोलन
वजीरपुरा में स्थित सीताराम मंदिर प्राचीन मंदिर है. हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने मंदिर में मां पीतांबरा देवी की मूर्ति स्थापित करने का विचार किया. हिंदू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अनंत उपाध्याय व सीता राम मंदिर के महंत ने बताया कि आगरा में सभी देवी-देवताओं के मंदिर हैं, लेकिन मां पितांबरा देवी के दर्शन के लिए लोगों को आगरा से दतिया जाना पड़ता है. इस वजह से हमने मां पीतांबरा मां का मंदिर स्थापित करने का विचार किया. दो साल से कोरोना की वजह से मंदिर की स्थापना नहीं हो पा रही थी. जैसे ही हालात सुधरे, हमने मंदिर स्थापित करने का विचार किया और सभी ने सहयोग किया.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत