आगरा: थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के हनुमान नगर में रविवार को बच्चों के बीच हुए झगड़े में गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं गोली चलाने वाला आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अरोपी की पत्नी को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया.
मामला रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे का है. जानकारी के अनुसार, हनुमान नगर निवासी पप्पू पुत्र दोजी घर के पास ही अंडे का ठेला लगाता है. उसकी मदद के लिए उसका बेटा रामलखन भी आ जाता है. पप्पू और उसका बेटा अपने ठेले के पास थे, तभी पड़ोस में रहने वाला राजू पुत्र जगदीश का बेटा ठेले की तरफ आया. इस दौरान रामलखन और राजू के बेटे में किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा. इसी दौरान राजू की पत्नी भी आ गई और उन्होंने पप्पू के बेटे को डांटना शुरू कर दिया. जब पप्पू ने शांत कराने की कोशिश की तो राजू भी झगड़ा करने आ गया. इसी दौरान राजू ने अवैध असलहा लेकर पप्पू की ओर फायर कर दिया. इस घटना में गोली पप्पू के सीधे हाथ को छूती हुई निकल गई. घटना के बाद आरोपी राजू मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर एत्माउद्दौला उदयवीर सिंह मलिक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. इस दौरान पुलिस ने राजू की पत्नी को हिरासत में लेकर आरोपी की तलाश में जुटी है.