ETV Bharat / city

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला महिला का शव - agra latest news

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला. ग्रामीणों के मुताबिक, पति से मामूली विवाद होने के बाद महिला के खुदकुशी कर ली है.

daed-body-of-a-woman-found-hanging-from-tree in-agra
पेड़ से लटका मिला महिला का शव
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 4:28 AM IST

आगरा: जनपद के मंसुखपुरा थाना क्षेत्र के गढ़कापुरा गांव में 30 वर्षीय एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कुछ दूरी पर रस्सी के फंदे के सहारे पेड़ से लटका हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


घर से शौच के लिए गई थी महिला, पेड़ से लटका मिला शव


गढ़कापुरा गांव निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी राहुल ( 30 वर्ष ) रविवार को घर के पीछे बीहड़ में शौच के लिए गई थी. जिसके बाद महिला का शव घर से कुछ दूरी पर बबूल के पेड़ से रस्सी के फंदा के सहारे लटका हुआ मिला. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने फंदा काटकर महिला को नीचे उतारा और उसे लेकर सीएचसी केंद्र फतेहाबाद पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


पति से हुआ विवाद

लक्ष्मी देवी की शादी 11 वर्ष पूर्व गढ़कापुरा गांव के रहने वाले राहुल से हुई थी, दोनों की 7 वर्ष की एक बेटी और 5 वर्ष का एक बेटा है, ग्रामीणों की मानें तो रविवार को पति-पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली.


त्योहार पर छाया मातम

त्योहार पर महिला के खुदकुशी करने से परिजनों में कोहराम मच गया. पति से मामूली बाद विवाद के चलते महिला के आत्महत्या करने पर दिवाली के त्योहार पर परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. मां की मौत के बाद दोनों बच्चे-रोते हुए दिखाई दिए.


थानाध्यक्ष मनसुखपुरा भोलू सिंह भाटी के मुताबिक, मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने थाने पर अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आगरा: जनपद के मंसुखपुरा थाना क्षेत्र के गढ़कापुरा गांव में 30 वर्षीय एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कुछ दूरी पर रस्सी के फंदे के सहारे पेड़ से लटका हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


घर से शौच के लिए गई थी महिला, पेड़ से लटका मिला शव


गढ़कापुरा गांव निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी राहुल ( 30 वर्ष ) रविवार को घर के पीछे बीहड़ में शौच के लिए गई थी. जिसके बाद महिला का शव घर से कुछ दूरी पर बबूल के पेड़ से रस्सी के फंदा के सहारे लटका हुआ मिला. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने फंदा काटकर महिला को नीचे उतारा और उसे लेकर सीएचसी केंद्र फतेहाबाद पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


पति से हुआ विवाद

लक्ष्मी देवी की शादी 11 वर्ष पूर्व गढ़कापुरा गांव के रहने वाले राहुल से हुई थी, दोनों की 7 वर्ष की एक बेटी और 5 वर्ष का एक बेटा है, ग्रामीणों की मानें तो रविवार को पति-पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली.


त्योहार पर छाया मातम

त्योहार पर महिला के खुदकुशी करने से परिजनों में कोहराम मच गया. पति से मामूली बाद विवाद के चलते महिला के आत्महत्या करने पर दिवाली के त्योहार पर परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. मां की मौत के बाद दोनों बच्चे-रोते हुए दिखाई दिए.


थानाध्यक्ष मनसुखपुरा भोलू सिंह भाटी के मुताबिक, मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने थाने पर अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.