आगरा : 'भारत के मन की बात पीएम मोदी के साथ' कार्यक्रम के तहत महिलाओं के 'मन की बात' जानने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आगरा पहुंचीं. आगरा कॉलेज के सभागार में महिलाओं से रूबरू होते हुए उन्होंने महिलाओं के सवाल के जवाब दिए और उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रहीं तमाम योजनाओं की जानकारी दी.
इतना ही नहीं जब एक छात्रा ने उनसे यह पूछा कि वह इस बार पहला वोट डालेगी, लेकिन असमंजस की स्थिति में है कि किसे वोट दें. इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट दे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगरावासियों को आगरा में मेट्रो की बधाई दी. कहा कि गुरुवार को ही पीएम मोदी ने आगरा में मेट्रो चलाने के लिए आठ हजार से ज्यादा करोड़ का बजट स्वीकृति किया है. मेट्रो आगरा के विकास में नया आयाम लिखेगी. यहां के लोगों को भी सुविधाएं मिलेंगी.
एक छात्रा ने स्मृति ईरानी से सवाल किया कि जिस समय आतंकी हमला का बदला लेने के लिए हमारी वायुसेना ने एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में की थी, उस समय मंत्रालय की गतिविधि क्या थी? इस पर उन्होंने कहा कि सब सही था. हमारी लड़ाई आतंकवाद से है और हम आतंकवाद को खत्म करके ही मानेंगे.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से श्रीलंका की हिंदी संस्थान में अध्ययनरत छात्र ने सवाल पूछा कि आगरा टूरिस्ट हब है. यहां पर महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकार की ओर से क्या प्रयास किए गए? इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आपका बहुत-बहुत स्वागत आगरा आकर अध्ययन करने के लिए. देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने तमाम योजनाएं चलाई हैं. यूपी में एक विशेष कंट्रोल रूम भी है, जहां महिलाएं शिकायत कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार 12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले को मौत की सजा का प्रावधान है.