आगरा: जनपद के कस्बा जैतपुर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान हैं. स्वास्थ्यकर्मी स्वास्थ्य केंद्र पर समय पर नहीं पहुंच रहे हैं. इसके चलते दवा लेने पहुंचे मरीज और अस्पताल में सेवा करने वाले लोग परेशान हैं. सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में गरीब तबके के लोगों को अपने ही नजदीक बेहतर इलाज दवा मिल सके. वहीं, सरकार और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के कड़े निर्देशों के बावजूद भी स्वास्थ्यकर्मी सरकार की योजनाओं पर पानी फेर रहे हैं.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी खुलने का समय 8:30 से 2 बजे तक है, जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग सीएचसी केंद्र पहुंचकर अपनी दवा ले सकते है और अपना इलाज भी करा सकते है. लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक, स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी समय से नहीं खुल रही है और स्वास्थ्य परिसर के स्वास्थ्य कर्मचारी भी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़े-सीएचसी पर उपकरणों की कमी, लोगों को निजी अस्पतालों में करानी पड़ती जांच
स्वास्थ्य कर्मचारीयों की लापरवाही के चलते स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने वाले मरीज और तीमारदारों को काफी देर तक स्वास्थकर्मियों का इंतजार करना पड़ता है. इसके चलते मरीज प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हो गए हैं. स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही होना कोई नई बात नहीं है. ग्रामीण इसकी पूर्व में अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं. लेकिन स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
स्वास्थ विभाग के अधिकारी भी मौन है, जिसे लेकर स्वास्थ्य परिसर में तैनात स्वास्थ्यकर्मी अपनी मनमानी कर रहे हैं. स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मियों के समय से नहीं पहुंचने पर गर्मी के मौसम में मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिससे वह परेशान हैं. उन्होंने उच्च अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप