ETV Bharat / city

आगरा में स्वाट टीम प्रभारी पर यौन शोषण का आरोप, एसएसपी से न्याय की गुहार

आगरा में यौन शोषण का आरोप पुलिस की स्वाट टीम के प्रभारी पर एक महिला ने लगाया है. पीड़ित महिला ने कहा कि आरोपी ने धोखे से शादी की और अब बेटे को अपनाने से इनकार कर दिया. आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

आगरा में यौन शोषण का आरोप
आगरा में यौन शोषण का आरोप
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 8:18 PM IST

आगरा: पुलिस की स्वाट टीम के प्रभारी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी ने उसके साथ धोखे से शादी की. वो पहले से ही शादीशुदा था. इस दौरान एक बेटे का भी जन्म हुआ. अब आगरा पुलिस की स्वाट टीम का प्रभारी मुझे और मेरे बेटे को अपनाने से इंकार कर रहा है.

जानकारी देते एसएसपी सुधीर कुमार सिंह
जनपद आगरा में पुलिस की स्वाट टीम के प्रभारी (Agra Swat Team In-Charge) के तौर पर तैनात अजय सिंह पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और उससे झूठ बोलकर धोखे से शादी की. उसे ये बात छिपायी कि वो पहले से शादीशुदा था. अब मुझे ओर मेरे बेटे को राशन के लिए भी मोहताज कर दिया है.

पीड़ित ने कहा कि स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह ने उससे शादी की थी. शादी के बाद उसने एक बेटे को भी जन्म दिया. शादी के कुछ साल तक सब ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे आरोपी अजय सिंह का काला चिट्ठा मेरे सामने आने लगा. अजय सिंह पहले से शादीशुदा था, लेकिन यह बात उसने मुझसे छिपायी थी. विरोध करने पर अब मुझे हर चीज के लिए मोहताज किया जा रहा है. आरोपी अजय ने मुझसे और मेरे बेटे से सभी संबंध खत्म कर लिए हैं. अजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मैंने एसएसपी आगरा से न्याय की गुहार लगायी है.


ये भी पढ़ें- भारतरत्न लौहपुरुष ने भारत को हमेशा एकता के सूत्र में बांधे रखा: सीएम योगी आदित्यनाथ


इस मामले में पीड़ित महिला ने एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र दिया है. इसके बाद एसएसपी आगरा ने महिला की शिकायत पर जांच के आदेश दिए. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत पर हमने एसपी रैंक के अधिकारी को इस मामले की जांच सौंप दी है. उन्होंने कहा कि स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: पुलिस की स्वाट टीम के प्रभारी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी ने उसके साथ धोखे से शादी की. वो पहले से ही शादीशुदा था. इस दौरान एक बेटे का भी जन्म हुआ. अब आगरा पुलिस की स्वाट टीम का प्रभारी मुझे और मेरे बेटे को अपनाने से इंकार कर रहा है.

जानकारी देते एसएसपी सुधीर कुमार सिंह
जनपद आगरा में पुलिस की स्वाट टीम के प्रभारी (Agra Swat Team In-Charge) के तौर पर तैनात अजय सिंह पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और उससे झूठ बोलकर धोखे से शादी की. उसे ये बात छिपायी कि वो पहले से शादीशुदा था. अब मुझे ओर मेरे बेटे को राशन के लिए भी मोहताज कर दिया है.

पीड़ित ने कहा कि स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह ने उससे शादी की थी. शादी के बाद उसने एक बेटे को भी जन्म दिया. शादी के कुछ साल तक सब ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे आरोपी अजय सिंह का काला चिट्ठा मेरे सामने आने लगा. अजय सिंह पहले से शादीशुदा था, लेकिन यह बात उसने मुझसे छिपायी थी. विरोध करने पर अब मुझे हर चीज के लिए मोहताज किया जा रहा है. आरोपी अजय ने मुझसे और मेरे बेटे से सभी संबंध खत्म कर लिए हैं. अजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मैंने एसएसपी आगरा से न्याय की गुहार लगायी है.


ये भी पढ़ें- भारतरत्न लौहपुरुष ने भारत को हमेशा एकता के सूत्र में बांधे रखा: सीएम योगी आदित्यनाथ


इस मामले में पीड़ित महिला ने एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र दिया है. इसके बाद एसएसपी आगरा ने महिला की शिकायत पर जांच के आदेश दिए. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत पर हमने एसपी रैंक के अधिकारी को इस मामले की जांच सौंप दी है. उन्होंने कहा कि स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.