ETV Bharat / city

आगरा में पांव पसार रहा डेंगू, मरीजों की संख्या बढ़ने पर हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग - एसीएमओ डॉ. संजीव वर्मा

आगरा में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके बाद से आगरा में स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. कर्मचारी डूर-टू-डोर सर्वे कर रहे हैं. साथ ही डेंगू, मलेरिया और वायरल की रोकथाम के उपाय भी किए जा रहे हैं.

agra health department becomes active after dengue patients count increased
agra health department becomes active after dengue patients count increased
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 8:22 PM IST

आगरा: ताजनगरी में डेंगू, मलेरिया और वायरल पैर पसारने लगा है. सीएम योगी के सख्त निर्देश के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को डूर-टू-डोर सर्वे शुरू कर दिया. विभाग ने अब एंटी लार्वा गतिविधि के साथ ही डेंगू और मलेरिया के मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र में विशेष अभियान शुरू किया है. टीमें इसके तहत घर-घर जाकर नालियों, कूलर और अन्य स्थानों पर पानी के जमाव में लार्वा जांच रही हैं और इसके साथ ही एंटी लार्वा गतिविधि की जा रही है.

कूलर में लार्वा की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी
कूलर में लार्वा की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी
फिरोजाबाद और मथुरा के साथ ही आगरा में डेंगू, मलेरिया और वायरल संक्रमण बढ़ने लगा है. इसका नतीजा यह है कि शहर और गांव-देहात में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजनगरी में कोरोना के साथ ही डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार प्रयास कर रहे हैं. सीएम योगी ने भी डेंगू और मलेरिया के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन को डोर-टू-डोर सर्विस के निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश देते अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश देते अधिकारी
एसीएमओ डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि जिले में माइक्रो प्लान बनाकर डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है. इसके तहत टीमें गठित की गई हैं. टीम में आशा कार्यकत्री और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. प्रत्येक टीम को एक दिन में 50 घरों का सर्वे करना है. जिसमें बुखार पीड़ित व्यक्तियों का रिकॉर्ड, क्षय रोगियों, कोरोना संदिग्ध, बच्चों के नियमित टीकाकरण, 45 वर्ष से अधिक आयु वाले ऐसे लोग चिन्हित करने हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं राजा महेन्द्र प्रताप? जिनके नाम पर अलीगढ़ में बन रही है यूनिवर्सिटी

सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अभी तक डेंगू के छह मरीज मिले हैं, जिनका उपचार चल रहा है. डेंगू के 10 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. लेकिन अभी तक जिले में डेंगू से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. डेंगू और मलेरिया को देखते हुए डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है. शहर या देहात, जहां भी डेंगू या मलेरिया के मरीज मिले हैं. वहां पर एंटी लार्वा एक्टिविटी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच भी कर रही हैं.

आगरा: ताजनगरी में डेंगू, मलेरिया और वायरल पैर पसारने लगा है. सीएम योगी के सख्त निर्देश के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को डूर-टू-डोर सर्वे शुरू कर दिया. विभाग ने अब एंटी लार्वा गतिविधि के साथ ही डेंगू और मलेरिया के मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र में विशेष अभियान शुरू किया है. टीमें इसके तहत घर-घर जाकर नालियों, कूलर और अन्य स्थानों पर पानी के जमाव में लार्वा जांच रही हैं और इसके साथ ही एंटी लार्वा गतिविधि की जा रही है.

कूलर में लार्वा की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी
कूलर में लार्वा की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी
फिरोजाबाद और मथुरा के साथ ही आगरा में डेंगू, मलेरिया और वायरल संक्रमण बढ़ने लगा है. इसका नतीजा यह है कि शहर और गांव-देहात में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजनगरी में कोरोना के साथ ही डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार प्रयास कर रहे हैं. सीएम योगी ने भी डेंगू और मलेरिया के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन को डोर-टू-डोर सर्विस के निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश देते अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश देते अधिकारी
एसीएमओ डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि जिले में माइक्रो प्लान बनाकर डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है. इसके तहत टीमें गठित की गई हैं. टीम में आशा कार्यकत्री और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. प्रत्येक टीम को एक दिन में 50 घरों का सर्वे करना है. जिसमें बुखार पीड़ित व्यक्तियों का रिकॉर्ड, क्षय रोगियों, कोरोना संदिग्ध, बच्चों के नियमित टीकाकरण, 45 वर्ष से अधिक आयु वाले ऐसे लोग चिन्हित करने हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं राजा महेन्द्र प्रताप? जिनके नाम पर अलीगढ़ में बन रही है यूनिवर्सिटी

सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अभी तक डेंगू के छह मरीज मिले हैं, जिनका उपचार चल रहा है. डेंगू के 10 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. लेकिन अभी तक जिले में डेंगू से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. डेंगू और मलेरिया को देखते हुए डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है. शहर या देहात, जहां भी डेंगू या मलेरिया के मरीज मिले हैं. वहां पर एंटी लार्वा एक्टिविटी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच भी कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.