ETV Bharat / city

अधेड़ ने किया किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज - किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास

आगरा के गांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दुष्कर्म का प्रयास
दुष्कर्म का प्रयास
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 10:49 PM IST

आगरा: जनपद के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में खेत पर जामुन लेने गई किशोरी को एक अधेड़ व्यक्ति ने दबोचकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना मनसुखपुरा क्षेत्र निवासी 12 वर्षीय नाबालिक किशोरी 2 दिन पहले रविवार की शाम करीब 4 बजे पास के खेत में खड़े जामुन के पेड़ से जामुन लेने गई थी.

आरोप है कि उसी दौरान गांव का ही एक अधेड़ व्यक्ति देवेंद्र सिंह (45) खेत पर पहुंच गया और नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने पास बिठा लिया और अश्लील हरकतें करने लगा. नाबालिग किशोरी ने विरोध करते हुए घर जाने के लिए कहा. इस पर देवेंद्र ने किशोरी को जबरन दबोचकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. नाबालिग किशोरी की चीख-पुकार सुनकर गांव के अन्य बच्चे एकत्रित हो गए. बच्चों के आने पर आरोपी ने किशोरी को छोड़ दिया और धमकाते हुए कहा कि घर जाकर किसी को कुछ भी मत बताना. पीड़िता किशोरी रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया.

पीड़िता किशोरी को लेकर उसकी मां थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने किशोरी की मां के प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी देवेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट सहित एसटीएसटी में मामला मुकदमा दर्जकर नाबालिग किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढे़ं:नाबालिग से किया दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीणों ने चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया

इसी संदर्भ में थाना प्रभारी मनसुखपुरा गिरीश राजपूत का कहना है कि पीड़िता नाबालिग किशोरी की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जनपद के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में खेत पर जामुन लेने गई किशोरी को एक अधेड़ व्यक्ति ने दबोचकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना मनसुखपुरा क्षेत्र निवासी 12 वर्षीय नाबालिक किशोरी 2 दिन पहले रविवार की शाम करीब 4 बजे पास के खेत में खड़े जामुन के पेड़ से जामुन लेने गई थी.

आरोप है कि उसी दौरान गांव का ही एक अधेड़ व्यक्ति देवेंद्र सिंह (45) खेत पर पहुंच गया और नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने पास बिठा लिया और अश्लील हरकतें करने लगा. नाबालिग किशोरी ने विरोध करते हुए घर जाने के लिए कहा. इस पर देवेंद्र ने किशोरी को जबरन दबोचकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. नाबालिग किशोरी की चीख-पुकार सुनकर गांव के अन्य बच्चे एकत्रित हो गए. बच्चों के आने पर आरोपी ने किशोरी को छोड़ दिया और धमकाते हुए कहा कि घर जाकर किसी को कुछ भी मत बताना. पीड़िता किशोरी रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया.

पीड़िता किशोरी को लेकर उसकी मां थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने किशोरी की मां के प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी देवेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट सहित एसटीएसटी में मामला मुकदमा दर्जकर नाबालिग किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढे़ं:नाबालिग से किया दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीणों ने चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया

इसी संदर्भ में थाना प्रभारी मनसुखपुरा गिरीश राजपूत का कहना है कि पीड़िता नाबालिग किशोरी की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.