आगरा : जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के अलग-अलग थानों में थाना दिवस मनाया गया. इस दौरान फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. वहीं कस्बा खेरागढ़ स्थित थाने में एक शिकायत ऐसी आई जिस पर सभी की नजर रुक गई. इस दौरान बुजुर्ग स्वंतत्रता सेनानी अपनी संतान की शिकायत लेकर पहुंचे. जिसको अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर कानूनी कार्रवाई की.
थाना खेरागढ़ में एसडीएम के नेतृत्व में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान 101 साल के कोलुआ निवासी बेनीराम तोमर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. उम्र के इस पड़ाव में उन्हें अपने ही बेटे परेशान कर रहे हैं. करीब दस किमी का सफर तय करके वे थाना दिवस में पहुंचे. इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने उन्हें बैठने के लिए कहा. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने तुरंत बेटों को मौके पर बुलाने का आदेश दिया. थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उनके दोनों बेटों का अभी 151 में चालान किया गया है. इस दौरान तहसील प्रशासन की टीम उपस्थित रही.
ये भी पढ़ें : यूपी में बिहार के मोस्टवांटेड वीरेंद्र ठाकुर का मर्डर, पुलिस की वर्दी में आए थे हत्यारे
थाना कागारोल में सात शिकायतें आईं. जिसमें छह का मौके पर निस्तारण कराया गया. थाना सैंया में तीन का, खेरागढ़ में तीन का, बसई जगनेर में दो का, जगनेर में तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया. थाना दिवस में ज्यादातर शिकायत राजस्व की थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप