ETV Bharat / business

एचडीएफसी एडीआईए को एचडीएफसी कैपिटल की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 2:04 PM IST

एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) की सहायक कंपनी को एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा. एचडीएफसी कैपिटल द्वारा प्रबंधित फंड के जरिए किफायती और मध्यम आय वाली आवास परियोजनाओं को वित्त दिया जाता है.

HDFC to sell 10 percent stake in HDFC Capital to ADIA
एचडीएफसी एडीआईए को एचडीएफसी कैपिटल की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा

नई दिल्ली: एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) की सहायक कंपनी को एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा. एचडीएफसी ने बुधवार को बताया कि यह सौदा 184 करोड़ रुपये में हुआ.
एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स (HDFC Capital Advisors) की स्थापना 2016 में हुई थी और यह एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट फंड 1, 2 और 3 की निवेश प्रबंधक है. एचडीएफसी कैपिटल द्वारा प्रबंधित फंड के जरिए किफायती और मध्यम आय वाली आवास परियोजनाओं को वित्त दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- India Growth: चीन से दोगुनी होगी भारत की आर्थिक वृद्धि दर: आईएमएफ

इस फंड के तहत किफायती आवास खंड की फिन-टेक और स्वच्छ प्रौद्योगिकी कंपनियों में भी निवेश किया जाएगा. इस महीने की शुरुआत में एचडीएफसी ने एचडीएफसी बैंक के साथ विलय की घोषणा की थी. एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि एडीआईए के निवेश से एचडीएफसी कैपिटल को एडीआईए की वैश्विक विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ मिलेगा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) की सहायक कंपनी को एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा. एचडीएफसी ने बुधवार को बताया कि यह सौदा 184 करोड़ रुपये में हुआ.
एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स (HDFC Capital Advisors) की स्थापना 2016 में हुई थी और यह एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट फंड 1, 2 और 3 की निवेश प्रबंधक है. एचडीएफसी कैपिटल द्वारा प्रबंधित फंड के जरिए किफायती और मध्यम आय वाली आवास परियोजनाओं को वित्त दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- India Growth: चीन से दोगुनी होगी भारत की आर्थिक वृद्धि दर: आईएमएफ

इस फंड के तहत किफायती आवास खंड की फिन-टेक और स्वच्छ प्रौद्योगिकी कंपनियों में भी निवेश किया जाएगा. इस महीने की शुरुआत में एचडीएफसी ने एचडीएफसी बैंक के साथ विलय की घोषणा की थी. एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि एडीआईए के निवेश से एचडीएफसी कैपिटल को एडीआईए की वैश्विक विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ मिलेगा.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.