ETV Bharat / business

Google Alphabet Layoffs: गूगल दुनिया भर में लगभग 12 हजार कर्मचारियों की करेगा छंटनी

layoff news गूगल की मूल कंपनी Alphabet (Google Parent Company Alphabet ) ने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर लगभग 12,000 नौकरियों में कटौती की घोषणा की है. Google के सीईओ ने कहा है कि प्रभावित कर्मचारियों को 2022 का बोनस मिलेगा. एक नई रिपोर्ट बताती है कि Google ने साल के अंत में बोनस चेक का भुगतान करने में देरी की है. वही माइक्रोसॉफ्ट (microsoft layoffs 2023) ने हाल ही में 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की (Microsoft recently laid off 10000 employees ) है.

Google Alphabet Layoffs
गूगल दुनिया भर में लगभग 12 हजार कर्मचारियों की करेगी छंटनी
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 7:25 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 8:33 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: अमेजन, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट (amazon Microsoft layoffs 2023) की बिग टेक लीग में शामिल होने वाली गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट (Google Parent Company Alphabet) अब वैश्विक स्तर पर 12,000 कर्मचारियों यानी लगभग 6 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी (google layoffs 2023) कर रही (Alphabet announced 12000 job cuts globally ) है. मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पहले रॉयटर्स द्वारा एक्सेस किए गए एक इंटरनल मेमो में इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट, रिक्रूटिंग और कॉर्पोरेट टीमों समेत वर्टिकल में छंटनी की घोषणा की.

वैश्विक मंदी और मंदी की आशंकाओं के बीच गूगल की मूल कंपनी में छंटनी की उम्मीद थी. माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला (Microsoft Chairman and CEO Satya Nadella) ने इस हफ्ते की शुरूआत में कहा था कि कंपनी बदलाव कर रही है, जिसके चलते वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के अंत तक वर्कफोर्स में 10,000 नौकरियों की कमी आएगी. भारत समेत वैश्विक स्तर पर 2023 में औसतन प्रति दिन 1,600 से ज्यादा टेक कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है, और वैश्विक आर्थिक मंदी और मंदी की आशंकाओं के बीच बर्खास्तगी की घटनाओं में तेजी आई है.

वर्ष 2023 की शुरुआत वैश्विक स्तर पर टेक कर्मचारियों के लिए खराब रही है, क्योंकि इस महीने के शुरुआती 15 दिनों में 91 कंपनियों ने 24,000 से अधिक टेक कर्मचारियों को निकाल दिया है. यह संख्या आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकती है. अमेजॉन ने भारत में लगभग 1,000 समेत वैश्विक स्तर पर 18,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की. साइबर-सिक्योरिटी कंपनी सोफोस भारत समेत वैश्विक स्तर पर लगभग 450 लोगों की छंटनी कर रहा है, जो ग्रोथ करने के लिए इसके वर्कफोर्स का 10 प्रतिशत है. Google's Alphabet Layoffs

सैन फ्रांसिस्को: अमेजन, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट (amazon Microsoft layoffs 2023) की बिग टेक लीग में शामिल होने वाली गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट (Google Parent Company Alphabet) अब वैश्विक स्तर पर 12,000 कर्मचारियों यानी लगभग 6 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी (google layoffs 2023) कर रही (Alphabet announced 12000 job cuts globally ) है. मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पहले रॉयटर्स द्वारा एक्सेस किए गए एक इंटरनल मेमो में इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट, रिक्रूटिंग और कॉर्पोरेट टीमों समेत वर्टिकल में छंटनी की घोषणा की.

वैश्विक मंदी और मंदी की आशंकाओं के बीच गूगल की मूल कंपनी में छंटनी की उम्मीद थी. माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला (Microsoft Chairman and CEO Satya Nadella) ने इस हफ्ते की शुरूआत में कहा था कि कंपनी बदलाव कर रही है, जिसके चलते वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के अंत तक वर्कफोर्स में 10,000 नौकरियों की कमी आएगी. भारत समेत वैश्विक स्तर पर 2023 में औसतन प्रति दिन 1,600 से ज्यादा टेक कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है, और वैश्विक आर्थिक मंदी और मंदी की आशंकाओं के बीच बर्खास्तगी की घटनाओं में तेजी आई है.

वर्ष 2023 की शुरुआत वैश्विक स्तर पर टेक कर्मचारियों के लिए खराब रही है, क्योंकि इस महीने के शुरुआती 15 दिनों में 91 कंपनियों ने 24,000 से अधिक टेक कर्मचारियों को निकाल दिया है. यह संख्या आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकती है. अमेजॉन ने भारत में लगभग 1,000 समेत वैश्विक स्तर पर 18,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की. साइबर-सिक्योरिटी कंपनी सोफोस भारत समेत वैश्विक स्तर पर लगभग 450 लोगों की छंटनी कर रहा है, जो ग्रोथ करने के लिए इसके वर्कफोर्स का 10 प्रतिशत है. Google's Alphabet Layoffs

ये भी पढ़ें :Google की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का विचार करने से इनकार, कंपनी कर रही है फैसले की समीक्षा

(आईएएनएस)

Last Updated : Jan 20, 2023, 8:33 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.