ETV Bharat / briefs

बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से गई युवक की जान - कन्नौज हिंदी खबरें

कन्नौज में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 5:41 PM IST

कन्नौज: विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगला भजा गांव में खेत से मवेशियों के लिए चारा लेकर आ रहा युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक का शव खेत में पड़ा देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम छिबरामऊ मौके पर पहुंच गए. साथ ही विशुनगढ़ व छिबरामऊ थाने की पुलिस गांव में तैनात कर दी गई है.

परिजनों ने बिजली विभाग के लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि परिजन कई बार हाईटेंशन के झूलते तारों को ठीक कराने के लिए शिकायती पत्र दे चुके थे. विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के मिघौली मौजा के नगला भाज गांव निवासी अखिलेश (27) के खेत से हाईटेंशन की लाइन गुजरती है. रविवार को अखिलेश खेत से मवेशियों के लिए चारा लेने गया था. चारा काटकर वह घर लौट रहा था. तभी खेत से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों ने बताया कि खेत से निकली हाईटेंशन लाइन के तार ढीले होकर झूल रहे हैं, जिसको लेकर कई बार बिजली विभाग और अन्य अधिकारियों से शिकायत कर तारों को ठीक कराने की गुहार लगाई गई थी. साथ ही कोई बड़ा हादसा होने की आशंका भी जताई गई थी, लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है.

कन्नौज: विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगला भजा गांव में खेत से मवेशियों के लिए चारा लेकर आ रहा युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक का शव खेत में पड़ा देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम छिबरामऊ मौके पर पहुंच गए. साथ ही विशुनगढ़ व छिबरामऊ थाने की पुलिस गांव में तैनात कर दी गई है.

परिजनों ने बिजली विभाग के लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि परिजन कई बार हाईटेंशन के झूलते तारों को ठीक कराने के लिए शिकायती पत्र दे चुके थे. विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के मिघौली मौजा के नगला भाज गांव निवासी अखिलेश (27) के खेत से हाईटेंशन की लाइन गुजरती है. रविवार को अखिलेश खेत से मवेशियों के लिए चारा लेने गया था. चारा काटकर वह घर लौट रहा था. तभी खेत से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों ने बताया कि खेत से निकली हाईटेंशन लाइन के तार ढीले होकर झूल रहे हैं, जिसको लेकर कई बार बिजली विभाग और अन्य अधिकारियों से शिकायत कर तारों को ठीक कराने की गुहार लगाई गई थी. साथ ही कोई बड़ा हादसा होने की आशंका भी जताई गई थी, लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.