ETV Bharat / briefs

नाराज पत्नी नहीं कर रही थी बात, दुखी पति ने लगाई फांसी - मथुरा सुसाइड केस

मथुरा में एक युवक की पत्नी उससे काफी दिनों से बात नहीं कर रही थी, जिसकी वजह से परेशान पति ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 4:23 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 4:33 AM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा गांव के रहने वाले 34 वर्षीय नेपाल का शव उसी के घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी में कई दिनों से मनमुटाव चल रहा था. जिसके कारण नेपाल काफी समय से परेशान था और इसी के चलते नेपाल ने खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढे़ं: मथुरा में मिले 450 नये कोरोना मरीज, 5 की मौत

गृह क्लेश से परेशान था युवक

परिजनों ने बताया कि कुछ समय से नेपाल का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा चल रहा था, जिसके चलते नेपाल और उसकी पत्नी आपस में बात नहीं कर रहे थे. सोमवार सुबह नेपाल ने पत्नी के कमरे का दरवाजा खटखटाया, काफी खटखटाने के बाद भी उसकी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला. कुछ देर बाद नेपाल की पत्नी ने नेपाल के कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए. नेपाल पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था, जिसके बाद नेपाल की पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर युवक की मौत किन कारणों से हुई है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा गांव के रहने वाले 34 वर्षीय नेपाल का शव उसी के घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी में कई दिनों से मनमुटाव चल रहा था. जिसके कारण नेपाल काफी समय से परेशान था और इसी के चलते नेपाल ने खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढे़ं: मथुरा में मिले 450 नये कोरोना मरीज, 5 की मौत

गृह क्लेश से परेशान था युवक

परिजनों ने बताया कि कुछ समय से नेपाल का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा चल रहा था, जिसके चलते नेपाल और उसकी पत्नी आपस में बात नहीं कर रहे थे. सोमवार सुबह नेपाल ने पत्नी के कमरे का दरवाजा खटखटाया, काफी खटखटाने के बाद भी उसकी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला. कुछ देर बाद नेपाल की पत्नी ने नेपाल के कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए. नेपाल पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था, जिसके बाद नेपाल की पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर युवक की मौत किन कारणों से हुई है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 4:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.