ETV Bharat / briefs

वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर युवाओं ने ली नशा छोड़ने की शपथ

author img

By

Published : Jun 27, 2019, 9:15 AM IST

बुधवार को काशी में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया. जहां काशियाना फाउंडेशन के सदस्यों ने अस्सी घाट पर इकठ्ठा होकर तंबाकू युक्त उत्पादकों की होली जलाई. वहीं सदस्यों ने यह शपथ भी ली कि न तो नशा करेंगे और न ही लोगों को करने देंगे.

युवाओं ने नशीली पदार्थों की जलाई होली

वाराणसी: काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर काशियाना फाउंडेशन के सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर तंबाकू युक्त उत्पादकों की होली जलाई. लोगों से नशा न करने के लिए जागरूक किया. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए काशियाना फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमित सिंह ने कहा कि हम लोगों ने संकल्प लिया कि न हम नशा करेंगे और ना ही दूसरों को करने देंगे.

युवाओं ने नशीली पदार्थों की जलाई होली.

अस्सी घाट पर तंबाकू युक्त उत्पादकों की जलाई गई होली

  • बुधवार को काशी में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया
  • अस्सी घाट पर काशियाना फाउंडेशन के सदस्य इकठ्ठे हुए.
  • काशियाना फाउंडेशन के बैनर तले युवाओं ने तंबाकू युक्त उत्पादक की होली जलाई.
  • सदस्यों ने शपथ ली कि आस-पड़ोस के लोगों को न तो नशा करने दूंगा और न हीं करूंगा.

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोध दिवस की संध्या पर हम लोगों ने विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों का होलिका दहन किया है, क्योंकि हमारे हिंदू रीति में यह मान्यता है कि जो भी कुरीतियां होती हैं उन्हें हम दहन करते हैं. तो आज हम लोगों ने होलिका दहन कर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक किया . आज हम लोगों ने संकल्प लिया कि नहीं हम नशा करेंगे और ना ही और लोगों को करने देंगे.
सुमित सिंह, अध्यक्ष, काशियाना फाउंडेशन

वाराणसी: काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर काशियाना फाउंडेशन के सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर तंबाकू युक्त उत्पादकों की होली जलाई. लोगों से नशा न करने के लिए जागरूक किया. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए काशियाना फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमित सिंह ने कहा कि हम लोगों ने संकल्प लिया कि न हम नशा करेंगे और ना ही दूसरों को करने देंगे.

युवाओं ने नशीली पदार्थों की जलाई होली.

अस्सी घाट पर तंबाकू युक्त उत्पादकों की जलाई गई होली

  • बुधवार को काशी में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया
  • अस्सी घाट पर काशियाना फाउंडेशन के सदस्य इकठ्ठे हुए.
  • काशियाना फाउंडेशन के बैनर तले युवाओं ने तंबाकू युक्त उत्पादक की होली जलाई.
  • सदस्यों ने शपथ ली कि आस-पड़ोस के लोगों को न तो नशा करने दूंगा और न हीं करूंगा.

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोध दिवस की संध्या पर हम लोगों ने विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों का होलिका दहन किया है, क्योंकि हमारे हिंदू रीति में यह मान्यता है कि जो भी कुरीतियां होती हैं उन्हें हम दहन करते हैं. तो आज हम लोगों ने होलिका दहन कर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक किया . आज हम लोगों ने संकल्प लिया कि नहीं हम नशा करेंगे और ना ही और लोगों को करने देंगे.
सुमित सिंह, अध्यक्ष, काशियाना फाउंडेशन

Intro:वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध अस्सी घाट पर युवाओं ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर तंबाकू युक्त उत्पादकों की होली जलाई और लोगों से नशा न करने के लिए जागरूक किया।


Body:काशियाना फाउंडेशन के बैनर तले युवाओं ने तंबाकू युक्त उत्पादक की होली जलाई देश के सभी लोगों को नशा न करना चाहिए नशा से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होती है जिसे सिर्फ वही व्यक्ति नहीं बल्कि सारे उसका परिवार बीमार होता है।


Conclusion:काशियाना फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमित सिंह ने बातया आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोध दिवस की संध्या पर हम लोगों ने विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों का होलिका दहन किया है क्योंकि हमारे हिंदू में यह मान्यता है कि जो भी कुरीतियां होती हैं उन्हें हम दहन करते हैं तो आज हम लोगों ने होलिका दहन कर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक किया। आज हम लोगों ने संकल्प लिया कि नहीं हम ऐसा करेंगे और ना ही औरों को करने देंगे।

9005099684

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.