अलीगढ़: महानगर के 3 निजी अस्पतालों में नर्सों की मिली भगत से बच्चों की खरीद-फरोख्त का प्रकरण प्रकाश में आया है. खरीद फरोख्त करने के लिए की गई बातचीत का ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसके बाद सीएमओ ने तीनों हॉस्पिटलों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. इसके साथ ही नोडल रजिस्ट्रेशन को जांच सौंप कर 2 दिन में जांच पूरी कर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.
सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी (Video Credit; ETV Bharat) बच्चों की खरीद फरोख्त के ऑडियो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. ऑडियो रिकॉर्डिंग में एक नर्स बच्चे को देने की एवज में 3 लाख की मांग कर रही है. सौदेबाजी होने पर नर्स 2.5 लाख में बच्चा देने की बात की जा रही है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि 50 हजार रूपये नर्स को चाहिए. नर्स ने खरीदार को बच्चे का एक एक वीडियो भी बनाकर भेजा है. जिसमें बच्चे को दिखाया जा रहा है. सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि घटना को संज्ञान में लेते हुए जीवन, माही और मिराज हॉस्पिटल को नोटिस जारी कर दिया गया है. इस संबंध में नोडल रजिस्ट्रेशन को जांच सौंपी गई है. 2 दिन में जांच पूरी कर 3 जनवरी को जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 में दिखेगा अलीगढ़ के कैदियों का हुनर; बंदियों के बनाए ताले-शिविलंग की लगेगी प्रदर्शनी