ETV Bharat / state

सलोन फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामला; 16 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई, संपत्ति भी होगी जब्त - FAKE BIRTH CERTIFICATE CASE

मामले में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया था.

फाइल फोटो
फाइल फोटो (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 7:37 PM IST

रायबरेली: जिले के थाना सलोन क्षेत्र में हजारों की संख्या में बने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ गया था. इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया था. अब इस मामले में सलोन पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम की कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक, इस अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ अर्जित की गई अवैध संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी.

सीओ सलोन प्रदीप कुमार की विज्ञप्ति के अनुसार, रायबरेली पुलिस ने बिहार के ग्राम बिउनी के रहने वाले गैंग लीडर रविकेश लाल के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके अलावा पुलिस ने रायबरेली के थाना ऊंचाहार के रहने वाले ग्राम विकास अधिकारी विजय यादव के खिलाफ भी कार्रवाई की है. इसके अलावा पुलिस ने जन सुविधा केंद्र चलाने वाले संचालक मोहम्मद जीशान खान और पिता रियाज खान के खिलाफ भी कार्रवाई की है.

जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने सोनभद्र के रहने वाले गोविन्द केशरी उर्फ राजा केशरी, मुरादाबाद के रहने वाले शाहनवाज, प्रतापगढ़ के रहने वाले वैभव उपाध्याय, संतकबीरनगर के रहने वाले आकाश कसौधन, कुशीनगर के रहने वाले संजीव कुमार सिंह, मुरादाबाद के रहने वाले आरिफ अली के खिलाफ भी कार्रवाई की है. इसके अलावा शहनवाज, धीरज कुमार, राजन उर्फ देवमणि, नीरज, अरमान, सतीश कुमार सोनी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

बता दें कि जांच में पाया गया कि इस गिरोह ने लगभग 50 हजार फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए थे. इसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों के साथ-साथ बांग्लादेश की नागरिकता वाले लोगों को भी इनका अवैध तरीके से लाभ मिला था.

यह भी पढ़ें : सलोन फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामला; CDO की जांच रिपोर्ट में खुलासा, 19 हजार जन्म प्रमाण पत्र मिले फर्जी - FAKE BIRTH CERTIFICATE CASE - FAKE BIRTH CERTIFICATE CASE

रायबरेली: जिले के थाना सलोन क्षेत्र में हजारों की संख्या में बने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ गया था. इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया था. अब इस मामले में सलोन पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम की कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक, इस अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ अर्जित की गई अवैध संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी.

सीओ सलोन प्रदीप कुमार की विज्ञप्ति के अनुसार, रायबरेली पुलिस ने बिहार के ग्राम बिउनी के रहने वाले गैंग लीडर रविकेश लाल के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके अलावा पुलिस ने रायबरेली के थाना ऊंचाहार के रहने वाले ग्राम विकास अधिकारी विजय यादव के खिलाफ भी कार्रवाई की है. इसके अलावा पुलिस ने जन सुविधा केंद्र चलाने वाले संचालक मोहम्मद जीशान खान और पिता रियाज खान के खिलाफ भी कार्रवाई की है.

जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने सोनभद्र के रहने वाले गोविन्द केशरी उर्फ राजा केशरी, मुरादाबाद के रहने वाले शाहनवाज, प्रतापगढ़ के रहने वाले वैभव उपाध्याय, संतकबीरनगर के रहने वाले आकाश कसौधन, कुशीनगर के रहने वाले संजीव कुमार सिंह, मुरादाबाद के रहने वाले आरिफ अली के खिलाफ भी कार्रवाई की है. इसके अलावा शहनवाज, धीरज कुमार, राजन उर्फ देवमणि, नीरज, अरमान, सतीश कुमार सोनी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

बता दें कि जांच में पाया गया कि इस गिरोह ने लगभग 50 हजार फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए थे. इसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों के साथ-साथ बांग्लादेश की नागरिकता वाले लोगों को भी इनका अवैध तरीके से लाभ मिला था.

यह भी पढ़ें : सलोन फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामला; CDO की जांच रिपोर्ट में खुलासा, 19 हजार जन्म प्रमाण पत्र मिले फर्जी - FAKE BIRTH CERTIFICATE CASE - FAKE BIRTH CERTIFICATE CASE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.