सहारनपुर: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से लगातार बनाए जा रहे दबाव के कारण घबराए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का बेतुका बयान सामने आया है. जिसमें इमरान खान ने गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि अगर भारत युद्द की शुरूआत करता है तो पाकिस्तान उसका करारा जबाब देगा. वहीं इमरान के इस बयान से भारतीय युवाओं के गुस्से की आग और धधक उठी है. जिसका जीत जागता उदाहरण जिले के युवाओं में देखने को मिल रहा है.
पाक पीएम इमरान खान की गीदड़भभकी के बाद जिले में रह रहे युवाओं ने सड़क पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया. जहां युवाओं ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
युवाओं ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो सहारनपुर का हर युवा पाक सीमा पर पहुंच कर ईंट का जवाब पत्थर से देगा. वहीं युवाओं ने देश के सभी राजनीतिक दलों को एक साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.