फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सातनपुर स्थित मंडी समिति में ईवीएम की देख-रेख के लिए बने राजनीतिक पार्टियों के निगरानी कैंप में बसपा कार्यकर्ता के पास से एक कटर मिलने पर हड़कंप मच गया. भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने कटर और युवक को हिरासत में ले लिया. सातनपुर मंडी बैरियर स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बीती रात 11 बजे थाना मऊदरवाजा के ग्राम हथियापुर निवासी रामप्रकाश के युवा पुत्र रवि कुमार जाटव को पकड़कर कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस के हवाले किया.
क्या है पूरा मामला
- फर्रुखाबाद के सातनपुर आलू मंडी में ईवीएम स्ट्रांग रूम बना है.
- उसके कुछ दूरी पर ही राजनीतिक पार्टियों के लिए निगरानी कैंप भी बनाया गया है.
- भाजपा प्रत्याशी की तरफ से विनोद राजपूत की ड्यूटी निगरानी में लगी थी.
- उन्होंने देखा कि निगरानी कैंप में तकरीबन एक दर्जन बसपा नेता मौजूद हैं और उनके पास एक कटर भी रखा है.
- बसपा-भाजपा नेताओं में जमकर बवाल हुआ और भाजपा प्रत्याशी समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा.
- मामले की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सदर के साथ मंडी पहुंच गए.
- पुलिस ने कटर सहित एक युवक को हिरासत में ले लिया है.
- मऊदरवाजा के ग्राम हथियापुर निवासी रवि कुमार जाटव को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया गया.
शाम को सूचना मिली थी कि एक विशेष पार्टी के एक से अधिक कार्यकर्ता एकत्रित थे. उनकी चेकिंग करवाई गई तो उनके पास कटर की बरामदगी हुई है. पुलिस ने कटर और उसको लाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ एनसीआर दर्ज करा दिया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है. जल्द ही जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी.
-मोनिका रानी, जिलाधिकारी