सहारनपुर: योगी सरकार के बजट में शहरी-ग्रामीण इलाके के सभी तबके को लुभाने का विशेष ध्यान रखा गया है. इसी बजट में करीब 30 सालों से सहारनपुर में विश्वविद्यालय की चली आ रही मांग का भी ध्यान रखा गया है. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने अपने इस बजट में स्थानीय नेताओं और छात्र-छात्राओं की आस को पूरा किया हैं. इसके चलते यहां के युवाओं एवं छात्र-वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है. छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय की सौगात मिलने के बाद ईटीवी से अपनी खुशी का इजहार करते हुए न सिर्फ योगी सरकार का आभार जताया है, बल्कि केंद्र की मोदी सरकार का भी धन्यवाद किया.
पश्चमी उत्तर प्रदेश का जिला सहारनपुर शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ माना जाता है. इतना ही नहीं स्थानीय चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय जाने के लिए भी छात्रों को 150 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. दस्तावेजों में कमी हो या फिर ऑनलाइन फार्म की त्रुटि मेरठ के दर्जनों चक्कर काटना ही मुनासिब होता है. इसके चलते यहां पर पिछले 30 सालों से विश्वविद्यालय की मांग हो रही थी.
तकरीबन 30 सालों से चली आ रही विश्वविद्यालय की मांग योगी सरकार में पूरी हुई है. सीएम योगी की इस सौगात से यहां के छात्रों को न सिर्फ मेरठ के फिजूल चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा बल्कि शहर में विश्वविद्यालय होने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त की राह अब और आसान हो जायेगी. सहारनपुर के छात्र-छात्राओं ने ईटीवी से बातचीत में योगी सरकार की इस सौगात पर खुशी जाहिर की है. छात्रों के मुताबिक जिले में विश्वविद्यालय बनने के बाद उन्हें दूसरे शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.