बागपत: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आज राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जन सूचना अधिकारी व प्रथम अपील अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान लोगों ने आरटीआई के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों के बारे में जाना, जिससे लोग आरटीआई एक्ट का फायदा उठा सकें. इसके चलते राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव आज बागपत जनपद पहुंचे और यहां पर उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
- बागपत के कलक्ट्रेट सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
- जिसकी अध्यक्षता राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने की.
- इस दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार ने भी जन सूचना अधिकारी व अपील अधिकारीयों को निर्देश दिया कि जो भी आरटीआई रूपरेखा दी गई है, उसका सभी अधिकारी अभ्यास करें.
- सूचना देने में कोई भी संबंधित अधिकारी बचने की कोशिश न करें.
- डॉ विपिन कुमार ने उपस्थित जन सूचना अधिकारी व अपील अधिकारी को अधिनियम में नियमावली की धारा व धाराओं के बारे में समझाया.
- इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडे, मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे.