हमीरपुर : जिले में 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान होना है. महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में घर से निकल कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें, इसके लिए जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है. प्रशासन ने जिले की सभी महिला कर्मचारियों को वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का जिम्मा सौंपा है.जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी महिला कर्मचारियों को मताधिकार का महत्व समझाते हुए उनसे ये अपील की है.
- चलाया जाएगा मतदान जागरुकता अभियान
- जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की है.
- इस पहल के तहत प्रत्येक महिला कर्मचारी कम से कम 100 महिलाओं को जागरूक करेंगी,
- ताकि वोटिंग के दिन महिलाएं अपने घरों की चारदीवारी से निकल सकें.
- महिलाएं देश की सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी.
प्रत्येक ब्लॉक में मतदाता जागरुकता अभिया चलाया जा रहा है. महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत विगत चुनाव में कम हुआ है, इसके चलते महिला कर्मचारियों को घर-घर जाकर जागरुकता अभियान चलाने का जिम्मा दिया गया है.