मऊ: मोदी सरकार के कार्यकाल का पांच वर्ष बीत चुका है, लेकिन अभी भी मोदी के प्रति विदेशों में गए भारत वासियों में क्रेज देखा जा रहा है. दरअसल, यूपी के जनपद मऊ की रहने वाली प्रिया सिंह ने स्वीडन से आकर अपने मतधिकार का प्रयोग किया.
मऊ में स्वीडन से वोट देने आई महिला
- लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए 19 मई को मतदान जारी है.
- प्रिया सिंह ने स्वीडन से आकर जनपद मऊ में अपना वोट डाला.
- प्रिया सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष शक्ति सिंह की बहन हैं.
- उनके पति विजय विक्रम सिंह स्वीडन की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
- विवाह के बाद प्रिया सिंह कुछ सालों से स्वीडन रहती हैं.
भारत विकास में दूसरे देशों से पीछे है. इसलिए मैं चाहती हूं कि मोदीजी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें. यदि पीएम सही हो तो वो अपने कमांड से काम करा लेंगे. यदि मोदीजी देश के पीएम बनते हैं तो विकास की धार तेज होगी.
-प्रिया सिंह