लखनऊ: बिना प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए राजकीय पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब वो सीधे इस कोर्स में फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में दाखिला लेकर पढ़ाई कर सकेंगे. राजकीय पॉलिटेक्निक में कम्युनिटी कॉलेज कार्यक्रम के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कानपुर: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस हादसा, कई घायल
यह है कार्यक्रम
अखिल भारतीय शिक्षा परिषद ने ऑटोमोबाइल के चार ट्रेडों इंजन टेस्टिंग, ऑटो इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल और वेहिकल टेस्टिंग को मान्यता दी है. कम्युनिटी कॉलेज में इनमें कोर्स का संचालन होगा. एक ट्रेड में 100 सीटों का निर्धारण किया गया है. निजी सरकारी सहभागिता से संचालित होने वाले कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ाई से अधिक प्रेक्टिकल को वैल्यू दी जाएगी. एक निजी वेहिकल कंपनी से करार किया गया है. प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निर्देश के बाद नए सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी.
यह है कम्युनिटी कॉलेज
कम्युनिटी कॉलेज कार्यक्रम के तहत किसी वजह से पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों को तकनीकी ज्ञान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. राजकीय पॉलिटेक्निक में पहले भी इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. लेकिन तकनीकी कारणों के चलते उसे बाद में बंद कर दिया गया. इसे दोबारा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. हाईस्कूल पास अभ्यर्थी संस्थान से आवेदन प्राप्त करेंगे और उसे भरकर जमा करेंगे. हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर प्रवेश सूची तैयार होगी. अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी गई है.