कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के श्यामनगर पीएसी मोड़ से पुलिस ने मंगलवार को वांछित अपराधी राहुल धोबी को गिरफ्तार कर लिया. श्यामनगर चौकी इंचार्ज पवन ने मुखबिर की सूचना पर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी पहलेे भी लूट, चोरी, जुए जैसे अपराधों में जेल जा चुका है.
चौकी प्रभारी पवन ने बताया कि वांछित अपराधी राहुल धोबी की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति झोले में बैटरी, ड्रिल मशीन, एक घुमावदार रॉड लेकर पीएसी बाईपास पर खड़ा है.
इस पर चौकी प्रभारी सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर अपराधी को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल धोबी पुत्र पुत्र लक्ष्मण धोबी निवासी नया पुरवा किदवई नगर बताया. पूछताछ में उसने बताया कि वह लूट, चोरी आदि अपराध करता है और जेल भी जा चुका है. पुलिस के अनुसार वह चार खंभा पीएसी बाईपास पर दो घरों में ताला बंद देख कर चोरी करने के इरादे सेे जा रहा था. इसके पहलेे भी जूही थाना पुलिस ने उसे कई वारदातों में गिरफ्तार किया है.