कासगंज: जिले में ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों की मौत के बाद दो ग्राम सभाओं में प्रधान पद का चुनाव रद्द हो गया था. अब इन दोनों ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए 9 मई को वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने गुरुवार को इसकी विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी.
यह भी पढ़ें: ऑटो-ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो की मौत, 6 लोग घायल
दो प्रत्याशियों की मौत के बाद टला चुनाव
कासगंज जनपद की सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रहमतपुर में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी सुमेन्द्र का अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण मौत हो गई थी. वहीं पटियाली तहसील क्षेत्र के गंजडुंडवारा ब्लॉक की ग्राम पंचायत रहटा युसूफ नगर में भी प्रधान पद के प्रत्याशी देवेंद्र पुत्र चंद्रपाल की बीमारी से मौत हो गई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग द्वारा इन दोनों ही ग्राम पंचायतों पर प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव को रद्द कर दिया गया था. गुरुवार 29 अप्रैल को चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए इन दोनों ग्राम पंचायतों पर 9 मई को मतदान कराया जाना सुनिश्चित किया है.
इस प्रकार है अधिसूचना
- नामांकन की तारीख- 30 अप्रैल समय सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक
- नामांकन पत्रों की समीक्षा- 30 अप्रैल को शाम 5 बजे से समीक्षा संपन्न होने तक
- उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि- 1 मई सुबह 8 बजे से दोपहर शाम 3 बजे तक
- चुनाव चिन्ह आवंटन- 1 मई को दोपहर 3 बजे तक
- मतदान- 9 मई तथा समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक
- मतगणना- 11 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होकर मतगणना समाप्त होने तक