बरेली: जिले के कमुआं गांव में वन विभाग की लापरवाही से एक तेंदुए की जान चली गई. खेत पर फसल देखने गए किसान पर हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
फसल देखने गए किसान पर किया हमला
- कमुआं गांव के रहने वाले शिव कुमार अपने साथी अंकित के साथ दोपहर में खेत पर गए थे.
- जब वह खेत में घूम रहे थे तभी वहां छिपे तेंदुए ने अंकित पर हमला कर दिया.
- अंकित और शिव कुमार किसी तरह से बच निकलने में सफल रहे लेकिन अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया.
- ग्रामीणों ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया.
- इसी बीच ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन काफी देर तक कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.
- नाराज लोग खुद ही लाठी-डंडे लेकर तेंदुए की खोज में खेतों की ओर निकल पड़े.
- कुछ दूर पर ही तेंदुआ दिखाई दिया और मौका पाकर ग्रामीणों ने लाठियों से तेंदुए को मार डाला.
- काफी देर बाद जब वन दारोगा मौके पर पहुंचे तो उन्होंने तेंदुए के शव को आईवीआरआई भेज दिया.
- जानकारी के अनुसार करीब दो साल के इस तेंदुए का वजन 45 किलो और लंबाई 5 फ़ीट के करीब थी.
कमुआं गांव में तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया था. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन कोई भी वनकर्मी नहीं पहुंचा. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने तेंदुए को मार डाला. अझात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
- डॉ. संसार सिंह, एसपी ग्रामीण