बलिया: लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के बांसडीह विधानसभा अंतर्गत छोटी बेलहरी गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के जमकर नारे लगाए और एक भी वोट नहीं दिया. मतदानकर्मी सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं का इंतजार करते नजर आए.
- ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को सड़क के मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
- इसके बाद हम लोगों ने निर्णय कर मतदान बहिष्कार का फैसला किया है.
- विकास अधिकारी आत्मा राम ने बताया कि हम लोग मतदाताओं का इंतजार करते रहे.
- लेकिन दोपहर बाद तक कोई भी मतदाता मतदान के लिए नहीं आया.
- इस मतदान केंद्र पर 790 मतदान होने हैं.