मेरठ:भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल के खिलाफ सिसौली गांव में होर्डिंग लगाए गए हैं. इस होर्डिंग में लोगों ने लिखा है कि वह भाजपा का तो समर्थन करते हैं, लेकिन भाजपा प्रत्याशी का विरोध करते हैं. इसके कारण इस बार भाजपा को वोट देने के बजाय नोटा का बटन दबा सकते हैं.
ग्रामीणों ने होर्डिंग पर चेतावनी देते हुए लिखा है कि आलाकमान प्रत्याशी बदल दें, नहीं तो इस बार वह नोटा का बटन दबा देंगे. ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल को इस बार वोट नहीं मिलेगा, लेकिन अगर उनकी जगह कोई और प्रत्याशी आता है तो उसे पूरा वोट मिलेगा.
ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल ने क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई विकास कार्य नहीं करवाया है और न ही कभी यहां आये. क्षेत्र में चाहे कोई मरे या जिए इन्हें इससे कोई मतलब नहीं है. वे किसी के लिए कभी भी क्षेत्र में नहीं आते हैं. ग्रामीणों के अनुसार वह भाजपा का समर्थन करते हैं, लेकिन राजेंद्र अग्रवाल को लेकर उनमें नाराजगी है. इस कारण वह इस बार भाजपा का भी वोट काट सकते हैं.