वाराणसी: जिले में बिजली चोरी रोकने गए पावर कॉरपोरेशन के इंस्पेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, इंस्पेक्टर दीपक कुमार बिजली चोरी करने आरओ प्लांट में जांच करने पहुंचे थे. जहां प्लांट के मालिक और उसके परिजनों के द्वारा उनकी पिटाई कर दी गई. इस मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है.
जानें क्या है पूरा मामला -
- विराट नगर में पुलिस लाइन के फॉलोवर अमृत लाल के घर आरओ प्लांट चलता है.
- उसके बेटे रोशन और इशु आरओ प्लांट चला रहे थे.
- सूचना थी कि बिजली चोरी कर प्लांट चल रहा था.
- इस पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे.
- जांच कर वह लौट रहे थे, तभी प्लांट से करीब 500 मीटर दूरी पर इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया गया.
- इंस्पेक्टर ने घटना की सूचना विभाग को देने के साथ ही पुलिस को जानकारी दी.
- एडीएम सिटी और एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपित फरार हो चुके थे
- पुलिस आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
- एसपी के नेतृत्व में फूड इंस्पेक्टर की टीम आरो प्लांट पर पहुंची और वहां इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने वाली महिला को भी हिरासत में लिया गया.
- पुलिस अन्य कई लोगों की तलाश में जुटी हुई है
प्रवर्तन दल के इंस्पेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव को पता चला कि पांडेपुर में वाटर प्लांट में बिजली चोरी का काम चल रहा है और उस पर कार्रवाई करने प्लांट पहुंचे. प्लांट पर इंस्पेक्टर दीपक पर एक महिला और उसके पति और उसके बच्चों के साथ साथ अन्य लोगों ने हमला कर दिया. दीपक कुमार श्रीवास्तव इस हमले में घायल हो गए हैं और फिलहाल मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. दोषियों पर दबिश देकर गिरफ्तारी का प्रयास भी किया जा रहा है. दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और साथ ही आसपास में चल रहे इस तरह के जितने भी प्लांट है जो अधिकृत नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई भी होनी बाकी है.
- दिनेश सिंह,एसपी वाराणसी
आरोपों की जांच की गई है. इस प्लांट से 20 लीटर पानी सप्लाई किया जाता है जिसमें कुछ खामियां हैं. जिस एरिया में ये प्लांट लगा है. वह कमर्शियल नहीं है जिसको लेकर जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी. इसके साथ ही जो भी खामियां हैं उसको लेकर भी कार्रवाई की जाएगी.- शिवेंद्र गुप्ता, मुख्य खाद्य आपूर्ति अधिकारी