मेरठ: जिले में थाना नौचन्दी इलाके के लालसिंह नगर की जयदेवीनगर कॉलोनी में मंगलवार की रात में दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों के दर्जनों युवकों में न सिर्फ जमकर लाठी डंडे चले बल्कि जान से मारने की कोशिश भी की गई. जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दोनों गुटों में हुए खूनी संघर्ष में दर्जनों लोग घायल हो गए. वहीं किसी ने लड़ाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फरार चल रहे हमलावरों की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: मेरठ जिला जेल से पैरोल पर रिहा होंगे 280 बंदी, 70 कैदियों की भी होगी रिहाई
पुरानी रंजिश में चले धारदार हथियार
मंगलवार को देर रात लालसिंह नगर में दो पक्ष पुरानी रंजिश के चलते आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हो गए थे. दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आपसी झगड़े में कई लोग चोटिल हो गए थे.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
किसी व्यक्ति ने पूरे झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष प्रेम चंद शर्मा ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में एक पक्ष के विजय उर्फ विन्टू पुत्र खचेडू निवासी 517 लालसिंह नगर ने थाना नौचन्दी में धारा 147, 148, 148, 452, 307, 323, 324, 325, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि कुसुम पत्नी धर्मपाल ने अपने दर्जनों साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया है. दूसरे पक्ष की नीतू धामा पत्नी देवेन्द्र धामा निवासी 527 लालसिंह नगर ने थाने में प्रथम पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 452, 323, 324, 307 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकि अभियुक्त फरार चल रहे हैं.