अयोध्या: प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था की बेहतरी के दावे करती है लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने सरकार के इन दावों की पोल खुल गई. चार दिन पहले लापता हुए युवक के परिवार ने डिप्टी सीएम के सामने पुलिस पर ही आरोप लगा दिए. परिजनों का आरोप है कि डॉन आशीष शुक्ला ने उनके बेटे का अपहरण किया है और पुलिस आरोपी के साथ मिली हुई है.
जब डिप्टी सीएम के सामने न्याय के लिए रो पड़ा पीड़ित परिवार
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अयोध्या श्री राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष गोपाल दास के जन्मोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे लेकिन तभी उनके सामने एक पीड़ित परिवार रो-रो के अपना हाल बयां करने लगा.
- बेटे की जान की दुहाई मांगते हुए परिवार ने कहा कि पुलिस और आरोपी दोनों ही बेटे के अपहरण में मिले हुए हैं.
- उपमुख्यमंत्री ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया है.
क्या है पूरा मामला
- परिजनों के अनुसार 34 वर्षीय मनोज शुक्ला चार दिन पहले आशीष सिंह के साथ गया था.
- अवंतिका होटल के पास से उसका अपहरण कर लिया गया.
- परिजनों ने थाने में आरोपी आशीष के खिलाफ तहरीर दी.
- पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर अपह्यत शख्स की तलाशन की बात कही लेकिन चार दिन तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है.
- परेशान होकर पीड़ित परिवार ने डिप्टी सीएम से न्याय की गुहार लगाई.
जिन दो लोगों के साथ मनोज गया था और उनमें से एक का नाम दिनेश सिंह और एक का नाम आशीष सिंह हैं. और वह दोनों ही वापस आ गए बस मेरा भाई ही वापस नहीं आया.आरोपी को पकड़ा जा चुका है लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हम रात के 2:00 बजे तक कोतवाली में बैठे रहे लेकिन पुलिस ने आरोपी से कोई पूछताछ नहीं की.
- कीर्ति शुक्ला, अपह्यत की बहन
आशीष सिंह इंसान के रूप में एक भेड़िए की तरह है. वह हर किसी के साथ अत्याचार करता है. किसी को प्रेस से जलाता है किसी को करंट लगाता है. किसी से बंदूक के सहारे काम कराता है. पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है. डिप्टी सीएम ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मनोज सुरक्षित वापस आ जाएगा.
-धर्मेंद्र सिंह, परिजन