ETV Bharat / briefs

लॉकडाउन के बावजूद निर्धारित केंद्रों में लगेगी वैक्सीन

कन्नौज निर्धारित केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण वीकेंड लॉकडाउन के बावजूद जारी रहेगा. 45 साल के ऊपर सभी लाभार्थी निकटतम टीकाकरण केंद्र पर आधार कार्ड या अन्य कोई आईडी प्रूफ के साथ पहुंचकर के टीकाकरण करा सकते है.

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 5:14 AM IST

कोरोना वैक्सीनेशन.
कोरोना वैक्सीनेशन.

कन्नौजः वीकेंड लॉकडाउन के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड वैक्सीन का टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा. निर्धारित केंद्रों पर शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा. जबकि रविवार को टीकाकरण नहीं होगा. 45 साल के ऊपर सभी लाभार्थी निकटतम टीकाकरण केंद्र पर आधार कार्ड या अन्य कोई आईडी प्रूफ के साथ पहुंचकर के टीकाकरण करा सकते है.

क्या है पूरा मामला

सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना की चैन तोड़ने के लिए वीकेंड लॉकडाउन घोषित किया है. इसके तहत शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य लखनऊ के निर्देशानुसार जिले में निर्धारित केंद्रों पर शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को 45 साल से ऊपर वाले सभी लाभार्थी व्यक्ति आधार कार्ड लेकर निकटतम टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका लगवा सकते है.

इससे कोविड-19 से अपने को सुरक्षित कर सकें. कहा कि लॉकडाउन होने के चलते लाभार्थी आधार कार्ड लेकर घरों से निकले. इससे कोई दिक्कत होने पर अपना आईडी प्रूफ दिखाते हुए बता सकते हैं कि टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने के लिए जा रहे हैं. इससे संबंधित जिम्मेदार उन्हें टीकाकरण केंद्र जाने से नहीं रोकेंगे. उन्होंने बताया कि 45 साल से ऊपर सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. कोविड-19 की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है. इसकी वजह से कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. ऐसे हालात में पात्र लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण बहुत ही आवश्यक हो गया है.

इसे भी पढ़ें- बाजारों में बिक रही रेमडेसिवीर इंजेक्शन की नकली खेप, STF ने एक को दबोचा

जिले में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

शनिवार को जिला चिकित्सालय, राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा, 100 शैय्या संयुक्त अस्पताल छिबरामऊ के अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में टीकाकरण का सत्र आयोजित किया जाएगा. सीएमओ ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार, सर्दी या सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो कोरोना की जांच अवश्य कराएं. उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें. साथ ही बाहर रहते समय सामाजिक दूरी बनाए रखें.

कन्नौजः वीकेंड लॉकडाउन के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड वैक्सीन का टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा. निर्धारित केंद्रों पर शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा. जबकि रविवार को टीकाकरण नहीं होगा. 45 साल के ऊपर सभी लाभार्थी निकटतम टीकाकरण केंद्र पर आधार कार्ड या अन्य कोई आईडी प्रूफ के साथ पहुंचकर के टीकाकरण करा सकते है.

क्या है पूरा मामला

सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना की चैन तोड़ने के लिए वीकेंड लॉकडाउन घोषित किया है. इसके तहत शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य लखनऊ के निर्देशानुसार जिले में निर्धारित केंद्रों पर शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को 45 साल से ऊपर वाले सभी लाभार्थी व्यक्ति आधार कार्ड लेकर निकटतम टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका लगवा सकते है.

इससे कोविड-19 से अपने को सुरक्षित कर सकें. कहा कि लॉकडाउन होने के चलते लाभार्थी आधार कार्ड लेकर घरों से निकले. इससे कोई दिक्कत होने पर अपना आईडी प्रूफ दिखाते हुए बता सकते हैं कि टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने के लिए जा रहे हैं. इससे संबंधित जिम्मेदार उन्हें टीकाकरण केंद्र जाने से नहीं रोकेंगे. उन्होंने बताया कि 45 साल से ऊपर सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. कोविड-19 की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है. इसकी वजह से कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. ऐसे हालात में पात्र लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण बहुत ही आवश्यक हो गया है.

इसे भी पढ़ें- बाजारों में बिक रही रेमडेसिवीर इंजेक्शन की नकली खेप, STF ने एक को दबोचा

जिले में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

शनिवार को जिला चिकित्सालय, राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा, 100 शैय्या संयुक्त अस्पताल छिबरामऊ के अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में टीकाकरण का सत्र आयोजित किया जाएगा. सीएमओ ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार, सर्दी या सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो कोरोना की जांच अवश्य कराएं. उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें. साथ ही बाहर रहते समय सामाजिक दूरी बनाए रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.