ETV Bharat / briefs

महोबा: ई-विन ऐप के जरिए बचाई गई लाखों रुपये की 'वैक्सीन' - electronic vaccine intelligence network

महोबा जिले के सरकारी अस्पतालों के कोल्ड कक्ष में वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए इलेक्ट्रानिक्स वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई-विन) मददगार साबित हो रहा है. ई-विन ऐप के जरिए वैक्सीन के स्टॉक और खराब होने की जानकारी मिलती है.

mahoba news
कोल्ड चेन स्टोर में रखी गई वैक्सीन.
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 12:39 PM IST

महोबा: सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई विन) बेहद मददगार साबित हो रहा है. इस ऐप के जरिए महोबा जनपद में 18 लाख रुपये की वैक्सीन को अनुपयोगी होने से बचा लिया गया है. जनपद में एक जिला स्तरीय और छह ब्लाक स्तरीय कोल्ड चेन स्टोर बनाए गए हैं जो स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संचालित किए जा रहे हैं. साथ ही ई विन परियोजना से वैक्सीन की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है.

mahoba news
कोल्ड चेन स्टोर में रखी गई वैक्सीन.

वैक्सीन के खराब होने की जानकारी देता है ई विन ऐप
जनवरी 2020 से अभी तक 18.14 लाख रुपये की वैक्सीन खराब होने से बचाई गई है. ऐप से सभी कोल्ड चेन में उपलब्ध वैक्सीन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाती है. ऑनलाइन निगरानी करने के लिए जिले में एक वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर नियुक्त किया गया है. कोल्ड चेन स्टोर में नियत तापमान में कमी या वृद्धि होने के कारण टीके की वैक्सीन के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसको लेकर कोल्ड चेन में नियत तापमान में कमी या वृद्धि होने पर अलार्म बजने लगता है. इसकी सूचना ऐप से कोल्ड चेन प्रबंधक से लेकर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं यूनिसेफ तक को प्राप्त हो जाती है. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए 10 आई एल आर और 27 डीप फ्रीजर लगाए गए हैं. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए आई एल आर का तापमान दो से प्लस 8 तक रहता है.

mahoba news
सीएमओ डॉ. सुमन
सीएमओ डॉ. सुमन ने बताया कि ई विन ऐप के माध्यम से वैक्सीन को सुरक्षित रखा जाता है. इसके लिए तापमान का खास ध्यान रखा जाता है. तापमान जरूरत से ज्यादा और कम होने पर वैक्सीन खराब हो सकती है, जिसके लिए तापमान की किलोज मॉनिटरिंग की जाती है. कोल्ड बॉक्स में जैसे ही तापमान कम या ज्यादा होता है तो ऐप के माध्यम से अलार्म बजने लगता है और मैसेज आ जाता है, जिससे वैक्सीन खराब होने से बचा ली जाती है.

महोबा: सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई विन) बेहद मददगार साबित हो रहा है. इस ऐप के जरिए महोबा जनपद में 18 लाख रुपये की वैक्सीन को अनुपयोगी होने से बचा लिया गया है. जनपद में एक जिला स्तरीय और छह ब्लाक स्तरीय कोल्ड चेन स्टोर बनाए गए हैं जो स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संचालित किए जा रहे हैं. साथ ही ई विन परियोजना से वैक्सीन की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है.

mahoba news
कोल्ड चेन स्टोर में रखी गई वैक्सीन.

वैक्सीन के खराब होने की जानकारी देता है ई विन ऐप
जनवरी 2020 से अभी तक 18.14 लाख रुपये की वैक्सीन खराब होने से बचाई गई है. ऐप से सभी कोल्ड चेन में उपलब्ध वैक्सीन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाती है. ऑनलाइन निगरानी करने के लिए जिले में एक वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर नियुक्त किया गया है. कोल्ड चेन स्टोर में नियत तापमान में कमी या वृद्धि होने के कारण टीके की वैक्सीन के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसको लेकर कोल्ड चेन में नियत तापमान में कमी या वृद्धि होने पर अलार्म बजने लगता है. इसकी सूचना ऐप से कोल्ड चेन प्रबंधक से लेकर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं यूनिसेफ तक को प्राप्त हो जाती है. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए 10 आई एल आर और 27 डीप फ्रीजर लगाए गए हैं. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए आई एल आर का तापमान दो से प्लस 8 तक रहता है.

mahoba news
सीएमओ डॉ. सुमन
सीएमओ डॉ. सुमन ने बताया कि ई विन ऐप के माध्यम से वैक्सीन को सुरक्षित रखा जाता है. इसके लिए तापमान का खास ध्यान रखा जाता है. तापमान जरूरत से ज्यादा और कम होने पर वैक्सीन खराब हो सकती है, जिसके लिए तापमान की किलोज मॉनिटरिंग की जाती है. कोल्ड बॉक्स में जैसे ही तापमान कम या ज्यादा होता है तो ऐप के माध्यम से अलार्म बजने लगता है और मैसेज आ जाता है, जिससे वैक्सीन खराब होने से बचा ली जाती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.