बाराबंकी: जिले में आयदिन पालतू जानवरों के काटने से भारी संख्या में लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. जिससे परेशान लोग अस्पतालों की ओर रूख कर रहे हैं. हैरानी कि बात यह है की शहर में बने सभी अस्पताल एकमात्र शो-पीस बनकर रह गए है. यहां इस गंभीर गंभीर समस्या के निजात के लिए वैक्सीन ही नहीं है. जिससे लोगोx को बाहर से मंहगे दामों पर वैक्सीन खरीदनी पड़ रही है.
बता दें पूरे जिले में सीएमएस से ही वैक्सीन की सप्लाई होती है. ऐसे में सीएमएस में लगभग एक महीने से रेबीज के लिए वैक्सीन उपलब्ध न होना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. पूरे जिले की बात की जाए तो कुत्ते और बंदरों के काटने के ऐसे कई मरीज हैं, जो अस्पतालों में वैक्सीन न मिलने से बहुत परेशान है. वहीं जब इस बारे में जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एस के सिंह से पूछा गया तो, उन्होंने बात को टालते हुए वैक्सीन को हाल फिलहाल में खत्म होने की बात कही है.
जिला चिकित्सालय में इस प्रकार से वैक्सीन का खत्म होना और पूरे जिले में रेबीज वैक्सीन की अनुपलब्धता होना एक गंभीर समस्या है. इससे अगर समय रहते निजात नहीं पाई गया तो आने वाले समय में परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं और रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी की गिरफ्त में आने से मरीजों को अपनी जान से भी हाथ होना पड़ सकता है.