सुलतानपुर: जिले में नगर पालिका बोर्ड की बैठक में भ्रष्टाचार के मुद्दे उठने पर चेयरमैन बबीता जायसवाल वहां से चली गईं. हंगामा होने पर प्रशासन और पुलिस की तरफ से पूरे नगर पालिका की किलेबंदी कर दी गई. फोर्स तैनात कर दी गई है.
नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल की तरफ से बुधवार को बोर्ड की बैठक बुलाई गई. बैठक के दौरान सभासदों ने चेयरमैन के कारनामों को उजागर करना शुरू कर दिया. इस बीच प्रस्तावों पर चर्चा होने ही वाली थी कि चेयरमैन उठकर वहां से चली गईं. इस पूरे मामले में चेयरमैन की बड़ी किरकिरी देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: एसओजी टीम पर हमला, वाहन में तोड़फोड़
शहर के चौक घंटाघर सभासद प्रतिनिधि दिनेश चौरसिया कहते हैं कि नगर पालिका बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान सभासदों ने प्रवेश किया और चर्चा हुई. चेयरमैन के पक्ष में 9 और विरोध में 16 मत पड़े. विरोधी समर्थकों ने दिए गए वित्तीय अधिकार को वापस लेने की मांग की. इस पर बैठक के दौरान चेयरमैन उठ कर चली गईं.
सभासद प्रतिनिधि रमेश सिंह टिन्नू ने बताया कि नगर पालिका को अपने अधिकार की समझ नहीं है. चेयरमैन ने तीन मुद्दों पर चर्चा उठाई थी, जो पूरी नहीं हो सकी. सभासदों ने प्रस्ताव में जिन मुद्दों को दिया था. उस पर चर्चा नहीं कराई जा रही थी. गलत तरीके से इन्होंने बोर्ड के अधिकार को अपने पास रख लिया था. बोर्ड में अपने अधिकार को वापस लेने का प्रयास किया, जिस दौरान चेयरमैन उठकर वहां से चली गईं.