ETV Bharat / briefs

अब घूसखोर कर्मियों पर कसेगी लगाम, इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं शिकायत - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश में सरकारी अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों की घूस लेने की शिकायत को लेकर एक नम्बर जारी किया गया है. सतर्कता अधिष्ठान के प्रभारी निदेशक ने बताया कि 9454401866 पर फोन करके घूस मांगने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

etv bharat
घूसखोर कर्मियों पर लगाम लगाने के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 5:16 PM IST

लखनऊ: पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और घूसखोर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के उद्देश्य से यूपी विजिलेंस हेड क्वार्टर की ओर से एंटी ब्राइबरी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस फोन नंबर पर घूसखोर पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत की जा सकती है.

उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक पीवी रामा शास्त्री ने पत्र जारी कर बताया कि लोक सेवकों में रिश्वतखोरी की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से या हेल्पलाइन नंबर 94544 01866 जारी किया गया है. रामा शास्त्री ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जिससे किसी भी पुलिस कर्मचारी ने अपनी ड्यूटी को पूरा करने के बदले रिश्वत की डिमांड की है, वह शिकायत कर सकता है. यह शिकायत फोन कर की जा सकती है. कर्मचारियों द्वारा घूस मांगने की स्थिति में वर्किंग डेज में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक के पद पर जिम्मेदारी संभालने के बाद पीवी रामा शास्त्री भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के मूड में नजर आ रहे हैं. इससे पहले पीवी रामा शास्त्री उत्तर प्रदेश पुलिस में एडीजी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात थे. अपने कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने बेहतर काम किया. वहीं अब सतर्कता विभाग में अपनी सक्रियता दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

लखनऊ: पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और घूसखोर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के उद्देश्य से यूपी विजिलेंस हेड क्वार्टर की ओर से एंटी ब्राइबरी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस फोन नंबर पर घूसखोर पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत की जा सकती है.

उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक पीवी रामा शास्त्री ने पत्र जारी कर बताया कि लोक सेवकों में रिश्वतखोरी की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से या हेल्पलाइन नंबर 94544 01866 जारी किया गया है. रामा शास्त्री ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जिससे किसी भी पुलिस कर्मचारी ने अपनी ड्यूटी को पूरा करने के बदले रिश्वत की डिमांड की है, वह शिकायत कर सकता है. यह शिकायत फोन कर की जा सकती है. कर्मचारियों द्वारा घूस मांगने की स्थिति में वर्किंग डेज में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक के पद पर जिम्मेदारी संभालने के बाद पीवी रामा शास्त्री भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के मूड में नजर आ रहे हैं. इससे पहले पीवी रामा शास्त्री उत्तर प्रदेश पुलिस में एडीजी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात थे. अपने कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने बेहतर काम किया. वहीं अब सतर्कता विभाग में अपनी सक्रियता दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.