शाहजहांपुर : जिले में योगी के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी 'आयुष्मान स्वास्थ्य योजना' कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए तीन तलाक पर कहा कि मुस्लिम महिलाओं को इससे ताकत मिलेगी अभी तक एक पुरुष के हाथ में ही अधिकार था.
प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जिले के गांधी भवन में 'आयुष्मान स्वास्थ्य योजना' कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने लोकतंत्र सेनानियों और स्वास्थ्य बीमा से जुड़े लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए.
मीडिया से बात करते हुए लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा-
- तीन तलाक कानून बनने के बाद मुस्लिम महिलाओं को इससे ताकत मिलेगी.
- अभी तक एक पुरुष के हाथ में ही अधिकार था.
- महिला को तलाक तलाक तलाक कह कर छोड़ दिया करते थे.
- कानून बनने के बाद पूरी तरीके से तीन तलाक प्रथा खत्म हो जाएगी.
- भारतीय जनता पार्टी नारी समाज का सम्मान चाहती है.
- हमारी सभ्यता और संस्कृति 'यत्र नारी पूज्यंते, तत्र देवता रमंते' की है.
- जिस घर में नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं.
तीन तलाक एक सामाजिक कुरीति
- तीन तलाक एक सामाजिक कुरीति है.
- एक संप्रदाय का कोई व्यक्ति यदि तीन बार तलाक तलाक तलाक कह देता है तो उसकी पत्नी का डाइवोर्स हो जाता है.
- यह पूरी तरह से नारी समाज के साथ अन्याय है.