ETV Bharat / briefs

लखनऊ: अब एसी बसें नहीं बनेंगी बर्निंग बस, फायर सेफ्टी से होंगी लैस - पवन हंस बस

यूपी का परिवहन निगम अब अपने बेड़े में ऐसी वातानुकूलित बसों को शामिल करने जा रहा है, जिसमें आग लगने से पूरी बस में आग नहीं लगेगी. दरअसल बसों की सीटों के कवर को फायर प्रूफ बनाया गया है. जिससे सीटों में आग नहीं लगेगी.

etv bharat
अब एसी बसें नहीं बनेंगी बर्निंग बस, फायर सेफ्टी से होंगी लैस
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:03 PM IST

लखनऊ: यूपी में अब वातानुकूलित बसें बर्निंग बसें नहीं बनेंगी. दरअसल कंपनी ने बसों की बॉडी में बदलाव कर दिया है. परिवहन निगम के बेड़े में अब जो भी वॉल्वो बसें शामिल होंगी, वह पूरी तरह से फायर प्रूफ होंगी. साथ ही बस के अंदर लगी सभी सीटें आग से सुरक्षित होंगी. उनमें किसी कीमत पर आग नहीं लगेगी. इसके अलावा अगर कोई वायर शॉर्ट सर्किट करेगा, तो फायर अलार्म बजेगा. जिससे अब जान-माल का कोई नुकसान नहीं होगा.

बस में आग लगने से यात्रियों को नहीं पहुंचेगा नुकसान
पिछले कुछ सालों से बसों में आग लगने की तमाम घटनाएं सामने आ चुकी हैं. साथ ही इन दुर्घटनाओं में कई यात्रियों की जलने से मौत भी हो चुकी है. वहीं तमाम बस भी पूरी तरह से जलकर तबाह हो चुकी हैं, लेकिन अब बसों में आग लगने की संभावना न के बराबर होगी. बता दें कि बसों की सीटों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि अब बस में आग लगने से सीट में आग नहीं पकड़ेगी. इससे बस के अंदर बैठे यात्रियों को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा.

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना : संक्रमितों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार, मौजूदा दर 49.21%

बसों में लगाए गए फायर प्रूफ सीट कवर
बता दें कि इन बसों की सीटों में फायर प्रूफ कवर लगे हैं. वहीं अभी तक बसों में इस तरह की व्यवस्था नहीं थी. साथ ही अब जो पवन हंस नाम की बसें लखनऊ पहुंच रही हैं उनमें इस तरह की व्यवस्था की गई है. परिवहन निगम में अनुबंध पर अब जो भी एसी बसें लगेंगी, उनकी संख्या 76 है. वहीं अब तक पांच एसी बसें लखनऊ आ चुकी हैं, जो आग से पूरी तरह सुरक्षित हैं.

बसों की खासियत

शॉर्ट सर्किट होने पर अलार्म बजेगा

आग लगने पर सीटें सुरक्षित रहेंगी

41 सीटर लग्जरी एसी बस होगी

यात्री सीटों को पुशबैक कर सकेंगे

लखनऊ: यूपी में अब वातानुकूलित बसें बर्निंग बसें नहीं बनेंगी. दरअसल कंपनी ने बसों की बॉडी में बदलाव कर दिया है. परिवहन निगम के बेड़े में अब जो भी वॉल्वो बसें शामिल होंगी, वह पूरी तरह से फायर प्रूफ होंगी. साथ ही बस के अंदर लगी सभी सीटें आग से सुरक्षित होंगी. उनमें किसी कीमत पर आग नहीं लगेगी. इसके अलावा अगर कोई वायर शॉर्ट सर्किट करेगा, तो फायर अलार्म बजेगा. जिससे अब जान-माल का कोई नुकसान नहीं होगा.

बस में आग लगने से यात्रियों को नहीं पहुंचेगा नुकसान
पिछले कुछ सालों से बसों में आग लगने की तमाम घटनाएं सामने आ चुकी हैं. साथ ही इन दुर्घटनाओं में कई यात्रियों की जलने से मौत भी हो चुकी है. वहीं तमाम बस भी पूरी तरह से जलकर तबाह हो चुकी हैं, लेकिन अब बसों में आग लगने की संभावना न के बराबर होगी. बता दें कि बसों की सीटों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि अब बस में आग लगने से सीट में आग नहीं पकड़ेगी. इससे बस के अंदर बैठे यात्रियों को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा.

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना : संक्रमितों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार, मौजूदा दर 49.21%

बसों में लगाए गए फायर प्रूफ सीट कवर
बता दें कि इन बसों की सीटों में फायर प्रूफ कवर लगे हैं. वहीं अभी तक बसों में इस तरह की व्यवस्था नहीं थी. साथ ही अब जो पवन हंस नाम की बसें लखनऊ पहुंच रही हैं उनमें इस तरह की व्यवस्था की गई है. परिवहन निगम में अनुबंध पर अब जो भी एसी बसें लगेंगी, उनकी संख्या 76 है. वहीं अब तक पांच एसी बसें लखनऊ आ चुकी हैं, जो आग से पूरी तरह सुरक्षित हैं.

बसों की खासियत

शॉर्ट सर्किट होने पर अलार्म बजेगा

आग लगने पर सीटें सुरक्षित रहेंगी

41 सीटर लग्जरी एसी बस होगी

यात्री सीटों को पुशबैक कर सकेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.