जौनपुर: लोकसभा चुनाव में इस बार नए मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए जौनपुर जिला प्रशासन की तरफ से एक अनोखा अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत 18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवाओं को स्कूलों में जाकर मतदाता फार्म भरवाकर जोड़ा जाएगा.
वहीं आज तिलकधारी सिंह महाविद्यालय में जिला प्रशासन ने नए मतदाताओं और उनकेअभिभावकों कोलोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की शपथ दिलवाई. नए युवा मतदाताओं को इस बार जोड़ने के लिए प्रशासन अलग अलग तरह से अभियान चला रहा है.
18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवा छात्रों को बीएलओ ने स्कूलों में जाकर मतदाता बनाने के लिए फार्म भरवाया और उनसे ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए शपथ पत्र भी भरवाया गया.
जौनपुर के जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने बताया नए मतदाताओं के अभिभावकों को बुलाया गया है और उनसे शपथ दिलाई गई है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें.