ETV Bharat / briefs

बस्ती के रुधौली में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, 2 की मौत - बस्ती न्यूज

सोनहा थाना क्षेत्र के छनवतिया गांव में शुक्रवार को निर्माणाधीन मकान का छज्जा अचानक भरभराकर कर ढह गया, जिससे उसके नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, 2 की मौत
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 12:58 PM IST

बस्ती: सोनहा थाना क्षेत्र के छनवतिया गांव में एक निमार्णाधीन मकान में शटरिंग का काम करते समय बीम सहित छज्जा गिरने से ठेकेदार और मजदूर दोनों की मौत हो गयी. शुक्रवार को दोपहर करीब 4 बजे निमार्णाधीन मकान में शटरिंग का काम करते समय बीम सहित छज्जा जमीन पर आ गया. मलबे के नीचे दबने से छनवतिया गांव के ठेकेदार राजेश यादव (29) व मजदूर रामू (18) की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मिस्त्री परशुराम (58) निवासी नेवादा थाना रुधौली गंभीर बताया गया है. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

बस्ती के रुधौली में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, 2 की मौत

हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष सोनहा शिवाकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. परिजनों को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. गांव में साबिर के मकान का निर्माण चल रहा है. छनवतिया गांव में शब्बीर पुत्र इसहाक के मकान का निर्माण हो रहा है. दिन में एक बजे अचानक छज्जा गिर पड़ा, जिससे उसके नीचे तीन लोग दब गए. छज्जा गिरते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

etv bharat
निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, 2 की मौत

सोनहा के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने मौके से घायलों को मलबे से बाहर निकलवाया. शटरिंग का कार्य करने वाले मजदूर 29 वर्षीय राजेश कुमार यादव पुत्र स्वामीनाथ की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल इसी गांव के 18 वर्षीय रामू पुत्र सत्यराम तथा रुधौली थाना क्षेत्र के नेवादा निवासी 58 वर्षीय परशुरामपुर पुत्र सत्यराम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौवा भेजा. जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रामू ने भी दम तोड़ दिया. परशुराम की अभी हालत गंभीर है. घटनास्थल का पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली एसपी सिंह ने निरीक्षण कर पीड़ित परिवारों के परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

बस्ती: सोनहा थाना क्षेत्र के छनवतिया गांव में एक निमार्णाधीन मकान में शटरिंग का काम करते समय बीम सहित छज्जा गिरने से ठेकेदार और मजदूर दोनों की मौत हो गयी. शुक्रवार को दोपहर करीब 4 बजे निमार्णाधीन मकान में शटरिंग का काम करते समय बीम सहित छज्जा जमीन पर आ गया. मलबे के नीचे दबने से छनवतिया गांव के ठेकेदार राजेश यादव (29) व मजदूर रामू (18) की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मिस्त्री परशुराम (58) निवासी नेवादा थाना रुधौली गंभीर बताया गया है. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

बस्ती के रुधौली में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, 2 की मौत

हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष सोनहा शिवाकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. परिजनों को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. गांव में साबिर के मकान का निर्माण चल रहा है. छनवतिया गांव में शब्बीर पुत्र इसहाक के मकान का निर्माण हो रहा है. दिन में एक बजे अचानक छज्जा गिर पड़ा, जिससे उसके नीचे तीन लोग दब गए. छज्जा गिरते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

etv bharat
निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, 2 की मौत

सोनहा के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने मौके से घायलों को मलबे से बाहर निकलवाया. शटरिंग का कार्य करने वाले मजदूर 29 वर्षीय राजेश कुमार यादव पुत्र स्वामीनाथ की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल इसी गांव के 18 वर्षीय रामू पुत्र सत्यराम तथा रुधौली थाना क्षेत्र के नेवादा निवासी 58 वर्षीय परशुरामपुर पुत्र सत्यराम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौवा भेजा. जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रामू ने भी दम तोड़ दिया. परशुराम की अभी हालत गंभीर है. घटनास्थल का पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली एसपी सिंह ने निरीक्षण कर पीड़ित परिवारों के परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

बना रहे थे मकान, हो गई मौत

निमार्णाधीन मकान में शटरिंग का काम करते समय बीम सहित छज्जा गिरने से ठेकेदार और मजदूर दोनो की मौत हो गयी। घटना सोनहा थाना क्षेत्र के छनवतिया गांव की है। बताया गया कि शुक्रवार को दोपहर करीब 4 बजे निमार्णाधीन मकान में शटरिंग का काम करते समय बीम सहित छज्जा जमीन पर आ गया।

मलबे के नीचे दबने से छनवतिया गांव के ठेकेदार राजेश यादव (29) व मजदूर रामू (18) की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मिस्त्री परशुराम (58) निवासी नेवादा थाना रुधौली गंभीर बताया गया है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहाहै। हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष सोनहा शिवाकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिजनों को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। गांव में साबिर के मकान का निर्माण चल रहा है।


Body:निर्माण कार्य में शटरिंग कार्य का ठेका गांव के ही राजेश यादव ने ले रखा था। शुक्रवार को ठेकेदार राजेश की मौजूदगी में छत की शटरिंग का काम चल रहा था। दोपहर करीब 4 बजे अचानक बीम सहित छज्जा भरभरा कर जमीन पर आ गया। मलबे के नीचे ठेकेदार राजेश, मिस्त्री परशुराम और मजदूर रामू दब गए। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.