बस्ती: सोनहा थाना क्षेत्र के छनवतिया गांव में एक निमार्णाधीन मकान में शटरिंग का काम करते समय बीम सहित छज्जा गिरने से ठेकेदार और मजदूर दोनों की मौत हो गयी. शुक्रवार को दोपहर करीब 4 बजे निमार्णाधीन मकान में शटरिंग का काम करते समय बीम सहित छज्जा जमीन पर आ गया. मलबे के नीचे दबने से छनवतिया गांव के ठेकेदार राजेश यादव (29) व मजदूर रामू (18) की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मिस्त्री परशुराम (58) निवासी नेवादा थाना रुधौली गंभीर बताया गया है. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष सोनहा शिवाकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. परिजनों को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. गांव में साबिर के मकान का निर्माण चल रहा है. छनवतिया गांव में शब्बीर पुत्र इसहाक के मकान का निर्माण हो रहा है. दिन में एक बजे अचानक छज्जा गिर पड़ा, जिससे उसके नीचे तीन लोग दब गए. छज्जा गिरते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
सोनहा के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने मौके से घायलों को मलबे से बाहर निकलवाया. शटरिंग का कार्य करने वाले मजदूर 29 वर्षीय राजेश कुमार यादव पुत्र स्वामीनाथ की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल इसी गांव के 18 वर्षीय रामू पुत्र सत्यराम तथा रुधौली थाना क्षेत्र के नेवादा निवासी 58 वर्षीय परशुरामपुर पुत्र सत्यराम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौवा भेजा. जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रामू ने भी दम तोड़ दिया. परशुराम की अभी हालत गंभीर है. घटनास्थल का पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली एसपी सिंह ने निरीक्षण कर पीड़ित परिवारों के परिजनों को ढांढ़स बंधाया.