एटा: जिले के स्वास्थ्य महकमे को गुरुवार के दिन 10 लोगों के सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट मिली. जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा अन्य 8 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं.
जानकारी के मुताबिक, एटा के अलीगंज क्षेत्र का रहने वाला 30 वर्षीय व्यक्ति अपने परिवार समेत कुछ दिन पहले दिल्ली से अपने गांव वापस लौटा था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार को गांव के प्राइमरी विद्यालय में क्वारंटाइन करा दिया था. जहां पर 24 मई को सर्विलांस टीम ने लक्षणों के आधार पर इस व्यक्ति को फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया. इसके बाद उसी दिन इस शख्स का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया. जिसके बाद गुरुवार को आई रिपोर्ट में वह शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के 25 नए मामले, आंकड़ा 7000 पार
6 वर्षीय बालिका कोरोना पॉजिटिव
वहीं, एक 6 वर्षीय बालिका अपनी मां और भाई के साथ 24 मई को जिले के सीतापुर ब्लॉक के गांव बदरिया अपने रिश्तेदार के घर आई थी. गांव वालों को जैसे ही इस बात की भनक लगी. उन्होंने बच्ची और उसके परिवार को प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन करा दिया. बताया जा रहा है कि बालिका के पिता कासगंज जिले में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद यह परिवार एटा जिले के गांव बदरिया में अपने रिश्तेदार के घर आ गया था.
सीएमओ डॉक्टर अजय अग्रवाल के मुताबिक 6 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए कासगंज जिले के कोविड-19 अस्पताल में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता भी वहीं पर भर्ती हैं.