ETV Bharat / briefs

कन्नौज: बाइक-जेसीबी की आमने सामने टक्कर, दो की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसे में दो की मौत
सड़क हादसे में दो की मौत
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 9:05 PM IST

कन्नौज: बाइक से मैनपुरी कार के कागज लेने जा रहे युवकों को जेसीबी मशीन ने सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक ने सैफई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों युवकों की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने जेसीबी की तलाश शुरू कर दी.

सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा निवासी विकास अपने साथी तरवेज के साथ बाइक से मैनपुरी कार के कागज लेने जा रहा था. जैसे ही बाइक कुसमरा मार्ग स्थित सकरा गांव के पास पहुंची, तभी अचानक एक जेसीबी मशीन निकल आई, जिससे बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में तवरेज की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने विकास को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान विकास ने भी दम तोड़ दिया.

दोनों की मौत की सूचना से परिवारों में मातम छा गया. बताया जा रहा है कि तवरेज के दो बेटे और एक बेटी है, जबकि विकास की तीन साल की एक बेटी है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद ड्राइवर जेसीबी को लेकर मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने जेसीबी मशीन की तलाश शुरू कर दी.

आसपास थी दोनों दोस्तों की दुकानें

तवरेज और विकास दोनों की दुकानें कस्बे में आसपास ही थी. तवरेज की चूड़ी की दुकान है, जबकि विकास की जनरल स्टोर की दुकान है. दोनों में गहरी दोस्ती थी. लॉकडाउन की वजह से दुकानें बन्द थी. इसलिए विकास बाइक से अपनी कार के कागज लेने जा रहा था. विकास ने तवरेज को भी साथ ले लिया.


कन्नौज: बाइक से मैनपुरी कार के कागज लेने जा रहे युवकों को जेसीबी मशीन ने सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक ने सैफई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों युवकों की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने जेसीबी की तलाश शुरू कर दी.

सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा निवासी विकास अपने साथी तरवेज के साथ बाइक से मैनपुरी कार के कागज लेने जा रहा था. जैसे ही बाइक कुसमरा मार्ग स्थित सकरा गांव के पास पहुंची, तभी अचानक एक जेसीबी मशीन निकल आई, जिससे बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में तवरेज की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने विकास को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान विकास ने भी दम तोड़ दिया.

दोनों की मौत की सूचना से परिवारों में मातम छा गया. बताया जा रहा है कि तवरेज के दो बेटे और एक बेटी है, जबकि विकास की तीन साल की एक बेटी है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद ड्राइवर जेसीबी को लेकर मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने जेसीबी मशीन की तलाश शुरू कर दी.

आसपास थी दोनों दोस्तों की दुकानें

तवरेज और विकास दोनों की दुकानें कस्बे में आसपास ही थी. तवरेज की चूड़ी की दुकान है, जबकि विकास की जनरल स्टोर की दुकान है. दोनों में गहरी दोस्ती थी. लॉकडाउन की वजह से दुकानें बन्द थी. इसलिए विकास बाइक से अपनी कार के कागज लेने जा रहा था. विकास ने तवरेज को भी साथ ले लिया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.